शहर मे होर्डींग्स और फ्लैक्स के बैनर पर बीएमसी और कोर्ट के कड़े रुख के बाद अब राजनीतिक पार्टियों ने कागज से बने पोस्टरों पर अपना रुख मोड़ लिया है । शहर में जगह -जगह आपको पार्टियों के कागज के पोस्टर नजर आ जाएंगे । पार्टियां कुछ लोगों को कागज के पोस्टर लगाने के लिए पैसे देती है । पोस्टर लगाने का काम ज्यादातर रात के समय ही होता है । पार्टियों को जहा ये तरीका काफी सस्ता लग रहा है तो वही दूसरी तरफ प्रशासन की रुकावट भी इसमे कोई समस्या नहीं बनती ।