Advertisement

'कागज' पर सवार , पार्टी का प्रचार !


'कागज' पर सवार , पार्टी का प्रचार !
SHARES

शहर मे होर्डींग्स और फ्लैक्स के बैनर पर बीएमसी और कोर्ट के कड़े रुख के बाद अब राजनीतिक पार्टियों ने कागज से बने पोस्टरों पर अपना रुख मोड़ लिया  है ।  शहर में जगह -जगह आपको पार्टियों के कागज के पोस्टर नजर आ जाएंगे । पार्टियां कुछ लोगों को कागज के पोस्टर लगाने के लिए पैसे देती है । पोस्टर लगाने  का काम ज्यादातर रात के समय ही होता है । पार्टियों को जहा ये तरीका काफी सस्ता लग रहा है तो वही दूसरी तरफ प्रशासन की रुकावट भी इसमे कोई समस्या नहीं बनती ।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें