कुर्ला- जीआरपी ने शनिवार को एक मोबाईल चोर को गिरफ्तार किया । इस मोबाईल चोर का नाम हाफिज हानिफ बताया जा रहा है । पुलिस ने इसके पास से 2.5 लाख के मोबाईल बरामद किए है । पिछलें कई दिनों से कुर्ला जीआरपी को मोबाईल चोरी की कई शिकायते मिल रही थी । जीआरपी हाफिज से पुछतांछ कर मामले की जांच कर रही है ।