लोकल ट्रेन में आपने कई बार भजन मंडलियों को गाते हुए देखा होगा । लेकिन अब लोकल में भजन गाने वालों को यह शौक भारी पड़ सकता है । भजन मंडलियों के बारे में लगातार शिकायत मिलने के कारण अब जीआरपी ने इन लोगों पर कार्रवाई करना शुरु कर दिया हैं । जीआरपी ने हार्बर लाइन की लोकल में एसे ही एक भजन मंडली के सदस्यों को पकड़ा । कोर्ट ने सभी सदस्यों पर 200 -200 रुपये का जुर्माना लगाया ।