Advertisement

इन स्टेशनों पर हो रही जांच, क्यों हैं स्टेशन निशाने पर ?


इन स्टेशनों पर हो रही जांच, क्यों हैं स्टेशन निशाने पर ?
SHARES

वडाला - रेलवे रूट और स्टेशन के परिसर में लगातार दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। समाज विरोधी तत्व रेलवे रूट को निशाना बन रहे हैं, साथ ही रेलवे की पटरियों को काटने की धमकी भी मिली है, जिसके बाद मुंबई के सभी रेलवे स्टशनों पर रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके अनुसार वडाला रेलवे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आय बी सरोदे के मार्गदर्शन में गुरुवार को बीडीडीएस तकनीकि टीम व डॉग स्क्वायड टीम की सहायता से वडाला रोड व शिवड़ी स्टेशनों में विशेष जांच की गई। 

इस दौरान टिकट बुकिंग ऑफिस, फुटओवर ब्रिज व स्टेशन परिसर की बारीकी से जांच की गई। हालांकि इस जांच के दौरान कुछ भी संदेहास्पद वस्तु हाथ नहीं लगी। यह जानकारी रेलवे पुलिस ने दी है। इस जांच में डॉग हॅन्डलर सतीश गावकर, तकनीकि पुलिस नाईक संतोष अडके, अमोल साठे, हवलदार मंगेश सालवी, पुलिस कॉन्स्टेबल अमोल पिसे, सागर भोले, प्रवीण सालसकर, महिला कॉन्स्टेबल योगिता पवार शामिल हुई। 

 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें