लालबाग- गुरुकुल स्कुल आर्ट के बालचित्रकारों ने शुक्रवार को खेल, कला और अपराध जैसे विषयों पर आधारित चित्र बनाए। जिनमे सुप्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी, बैटमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल,और पिछलें 10 महिनो में मुंबई से 800 बच्चियों गायब होने के विषयों पर चित्र बनाया। इन चित्रों जरिए चित्रकारो ने बच्चियों को गायब करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही।