Advertisement

'लाल सिंह चड्ढा' का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज, आमिर खान का दिखा निराला अंदाज

The actor took to share the look of his titular character from his upcoming film. Earlier, he revealed the logo of Laal Singh Chaddha calling it 'breath of fresh air.'

'लाल सिंह चड्ढा' का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज, आमिर खान का दिखा निराला अंदाज
SHARES

अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' का ऑफिशियल लोगो रिलीज करने के बाद आमिर खान ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर में आमिर एक पंजाबी सरदार के गेटअप में नजर आ रहे हैं। वे ट्रेन में बैठेहैं और उन्होंने पग पहन रखी है। 

आमिर खान ने Laal Singh Chaddha का पोस्टर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, सत श्री अकाल जी, मायसेल्फ लाल सिंह चड्ढा। 

'लाल सिंह चड्ढा' से पहले आमिर खान फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में नजर आए थे। इस फिल्म में आमिर के साथ पहली बार अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे। बावजूद इसके यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई। तब जाकर अपने जन्मदिन के मौके पर आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' का अनाउंसमेंट किया था।  

'लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ करीना कपूर मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इससे पहले यह जोड़ी '3 इडियट्स' और 'तलाश' फिल्म में नजर आ चुकी है। हाल ही में चंडीगढ़ में फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग शुरू की है। इसी दौरान सेट से दोनों के लुक की फोटोज पहले ही रिवील हो गई थीं। 

'लाल सिंह चड्ढा'  1994 में रिलीज आई हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। अद्वैत चंदन द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म अगले साल 2020 में क्रिसमस पर रिलीज होगी।  

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें