Advertisement

इरफान खान के ‘Black मेल’ की रिलीज डेट आगे बढ़ी!


इरफान खान के ‘Black मेल’ की रिलीज डेट आगे बढ़ी!
SHARES

इरफान खान और कीर्ति कुल्हारी स्टारर फिल्म ‘Black मेल’ की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है अब यह फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज होगी।

‘देली बेली’ फेम डायरेक्टर अभिनव देव ‘Black मेल’ को डायरेक्ट कर रहे हैं। पहले इस फिल्म को ‘रायता’ नाम दिया गया था। पर बाद में बदलकर ‘Black मेल’ कर दिया गया। साथ ही इसकी रिलीज डेट में भी बदलाव किया गया है। पहले यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने वाली थी पर अब यह 6 अप्रैल को रिलीज होगी।

इस फिल्म में जहां मझे हुए कलाकार इरफान खान अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाएंगे वहीं ‘पिंक’ और ‘इंदु सरकार’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी कीर्ति कुल्हारी इरफान के अपोजिट नजर आएंगी।

इस विचित्र कॉमेडी फिल्म ‘Black मेल’ में इरफान और कीर्ति के अलावा दिव्या दत्ता, अरुणोदय सिंह और ओमी वैद्य भी नजर आएंगे।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें