Advertisement

Interview: अच्छी स्क्रिप्ट के साथ-साथ किस्मत का होना जरूरी: अक्षय कुमार

‘केसरी’ के बाद अक्षय दर्शकों के सामने ‘मिशन मंगल’ फिल्म लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म 2014 में सफल हुए मंगलयान पर आधारित है। फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय ने 'मुंबई लाइव' को दिए इंटरव्यू में किए कई खुलासे।

Interview: अच्छी स्क्रिप्ट के साथ-साथ किस्मत का होना जरूरी: अक्षय कुमार
SHARES

अक्षय कुमार उन गिने चुने बॉलीवुड एक्टर में से एक हैं, जिन्होंने खुद के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल किया है। अक्षय साल में 3-4 फिल्में करते हैं और दर्शक उनकी फिल्मों को हाथों हाथ लेते हैं। बॉलीवुड में एक ओर जहां इतनी चकाचौध हैं, हरेक रात पार्टी चलती रहती हैं। पर अक्षय हमेशा पार्टियों से दूर रहते हैं। वे एक डिसप्लीन लाइफ जीते हैं।

साथ ही उनका मानना है कि वे अगर एक्टर नहीं होते तो आर्मी में या पुलिस की नौकरी में होते। इसलिए जब भी किसी फिल्म में अक्षय को किसी यूनिफॉर्म में देखा जाता है, तो उनके अंदर एक अलह हू जुनून नजर आता है। इस किरदार को वे दिल से जीते हैं। ‘केसरी’ के बाद अक्षय दर्शकों के सामने ‘मिशन मंगल’ फिल्म लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म 2014 में सफल हुए मंगलयान पर आधारित है। यह देशवासियों के लिए गौरव का पल था। अब इसी क्षण को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़े पर्दे पर दर्शक देख सकेंगे। फिल्म की रिलीज से पहले हमने अक्षय कुमार से खास मुलाकात की। इस मौके पर अक्षय ने फिल्म और पर्सनल जिंदगी से जुड़े सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।

 बच्चों के लिए खास

अक्षय ने ‘मिशन मंगल’ के उद्देश्य के बारे में बात करते हुए कहा, यह फिल्म मैंने मुख्य रूप से बच्चों के लिए बनाई है। ताकि वे इसे देखकर वैज्ञानिक बनने की ठाने और वे इसे करियर के तौर पर देखें। इस फिल्म को देखने के बाद पैरेंट्स भी चाहेंगे कि उनके बच्चे भी वैज्ञानिक बनें।

अक्षय का अविस्कार

अविस्कार के सवाल पर अक्षय ने कहा, मेरे पिता जी ने मुझे 175 रुपए का ट्रांजिस्टर (रेडियो) लाकर दिया था, उस समय ट्रांजिस्टर बहुत बड़ी चीज होती थी। मैं उसे कान के पास रखकर घूमता था, गाने सुनता था, कॉमेंट्री सुनता था। एक दिन मैंने अपने पिता जी को बोला देखो, मैंने क्या अविस्कार किया है? मैंने ट्रांजिस्टर का मैगनेट फेंका और वह लोहे की अलमारी पर चिपक गया। पिता जी ने कहा तुमने ये क्या किया? मैं बोला मैगनेट का अविस्कार (हंसते हुए...)। यही अक्षय का अविस्कार था।

साइंस में होम साइंस का प्रयोग  

अक्षय ने कहा, जहां दूसरे देशों ने मंगल मिशन के लिए 6-7 हजार करोड़ रुपए खर्चे, वहीं हमने इसे सिर्फ 450 करोड़ रुपए में पूरा किया था। कमाल की बात यह थी कि इस साइंस में होम साइंस का प्रयोग किया गया था। जैसे कि इसमें पूरियां तलने की तकनीकि और स्लिंगसॉट थ्यौरी, जोकि खेल से जुड़ी हैं, इस्तेमाल किया गया है।

दिखेगा स्पेस

जिस तरह से हॉलीवुड की फिल्म ‘द मार्शियन’ और ‘ग्रैविटी’ में स्पेस की दुनिया दिखाई गई है। उसी तरह से ‘मिशन मंगल’ में भी स्पेस को दिखाया जाएगा? इस पर अक्षय ने कहा, हां स्पेस को दिखाया जाएगा। पर ‘द मार्शियन’ में इंसान को दिखाया गया था, पर इसमें हमनें सेटेलाइट को भेजा है, वह दिखाया जाएगा।  

सिर्फ 32 दिन में बनी मिशन मंगल  

हर कोई जानता है कि अक्षय कुमार समय के बहुत पाबंद और डिसिप्लिन लाइफ जीते हैं। उनकी फिल्में बहुत ही कम समय में शूट हो जाती हैं। ‘मिशन मंगल’ के बारे में उन्होंने बताया, इस फिल्म को सिर्फ 32 दिन में शूट किया गया है। इससे ज्दाया इसे समय देने की जरूरत ही नहीं थी। कोई शर्ट अगर तीन मीटर कपड़े में बनेगी, तो वह तीन मीटर कपड़े में ही बनेगी। टेलर को आप थान दे आएंगे तो आप पागल हैं।

4 साल तक घूमी टॉयलेट: एक प्रेम कथा की कहानी

अक्षय ने कहा, मैं किस्मत को काफी श्रेय देना चाहता हूं, यह लक ही है कि मेरे पास 'एयर लिफ्ट' 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ और ‘पैडमैन’ जैसी फिल्में आई। 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ की कहानी फिल्ममेकर्स के पास 4 सालों तक घूमती रही, उसकी कहानी किसी को समझ में नही आई। पर पता नहीं मुझे वह समझ में आ गई।

सोच के साथ साथ लक जरूरी

स्क्रिप्ट के सिलेक्शन पर बात करते हुए अक्षय ने कहा, निश्चित ही बहुत सारी स्क्रिप्ट रिजेक्ट करनी पड़ती है। तभी जाकर कोई अच्छी स्क्रिप्ट हाथ लगती है। पर इसमें कई बार ऐसा भी होता है कि आप अच्छी स्क्रिप्ट को भी रिजेक्ट कर जाते हो। इसलिए यह जरूरी नहीं होता कि आपकी सोच हमेशा सही बैठे, कभी कभी गलत भी बैठ जाती है। कभी कभी आप सोचते हो आपने अच्छी फिल्म सिलेक्ट की है, पर वह गलत बैठ जाती है। मेरा मनना है कि सोच के साथ साथ किस्मत का होना भी जरूरी है।

देखें 'मिशन मंगल' ट्रेलर-


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें