Advertisement

जॉन अब्राहम बनेंगे ‘पायलट अभिनंदन’?

पायलट अभिनंदन का किरदार फिल्म में कौन निभाएगा उसकी चर्चाएं भी उठने लगी हैं। इसी बीच एक्टर जॉन अब्राहम ने मुंबई फिल्म ‘रॉकी अकबर वॉल्टर’ के ट्रेलर लॉन्च पर पत्रकारों से हुई विशेष बातचीत में कहा कि पाकिस्तान का F 16 फाइटर प्लेन मार गिराकर भारत सकुशल वापस लौटने वाले अभिनंदन वर्धमान पर फिल्म बनाते समय अगर कोई उन्हें इस भूमिका के लिए ऑफर करेगा तो वो जरुर काम करेंगेl

जॉन अब्राहम बनेंगे ‘पायलट अभिनंदन’?
SHARES

पुलवामा आतंकी हमले में जहां देश के 40 से अधिक जवान शहीद हुए वहीं, वायु सेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। खबरों की माने तो इस घटना में 300 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। बाद में पायलट अभिनंदन ने पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट को खदेड़ा और अपनी वीरता का परचम देते हुए पाकिस्तान से हिन्दुस्तान वापस आए। अब इस विषय पर कई फिल्ममेकर फिल्म बनाने के लिए नाम रजिस्टर कर चुके हैं।

पायलट अभिनंदन का किरदार फिल्म में कौन निभाएगा उसकी चर्चाएं भी उठने लगी हैं। इसी बीच एक्टर जॉन अब्राहम ने मुंबई फिल्म ‘रॉकी अकबर वॉल्टर’ के ट्रेलर लॉन्च पर पत्रकारों से हुई विशेष बातचीत में कहा कि पाकिस्तान का F 16 फाइटर प्लेन मार गिराकर भारत सकुशल वापस लौटने वाले अभिनंदन वर्धमान पर फिल्म बनाते समय अगर कोई उन्हें इस भूमिका के लिए ऑफर करेगा तो वो जरुर काम करेंगेl

इस बारे में बताते हुए जॉन अब्राहम कहते हैं कि अभिनंदन वर्तमान भारत के असली हीरो हैं l अगर मुझे उनकी भूमिका निभाने का मौका मिलेगा तो मैं अवश्य निभाऊंगाl इस मौके पर जॉन अब्राहम ने यह भी कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक युद्ध होना चाहिएl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आतंक और धर्म को अलग रखना चाहिएl यह दोनों अलग चीजें हैं लेकिन आतंकवाद का सफाया पूरी तरह से होना चाहिएl

खबरों की माने तो इस मुद्दे पर संजय लीला भंसाली फिल्म बनाने के लिए तैयार हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने इस बात की आधिकारित तौर पर घोषणा नहीं की है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें