बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी मराष्ट्र की राजनीति के मसीहा कहे जाने वाले और शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे (बाल ठाकरे) को बड़े पर्दे पर प्रेजेंट करने वाले हैं। नवाज बाल ठाकरे की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस रील बालासाहेब ने रियल बालासाहेब को उनकी पुण्यतिथी के मौके पर प्रणाम किया है।
बालासाहेब ठाकरेजी को उनकी पुण्यतिथी के अवसर पर प्रणाम ।
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) November 17, 2018
उनके किरदार को न्याय पूर्वक निभाने की एक कोशिश के लिये मुझ पर उनका और आप सभी का
आशिर्वाद बना रहें । pic.twitter.com/kjlcz2txCQ
नवाजुद्दीन ने ट्विटर पर बालासाहेब की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, बालासाहेब ठाकरेजी को उनकी पुण्यतिथी के अवसर पर प्रणाम। उनके किरदार को न्याय पूर्वक निभाने की एक कोशिश के लिये मुझ पर उनका और आप सभी का आशिर्वाद बना रहें।
शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ने आज ही के दिन यानी 17 नवम्बर (2012) को इस दुनिया को अलविदा कहा था। बाल ठाकरे भारतीय राजनीति का वह चेहरा रहे हैं, जिनके इर्द-गिर्द करीब चार दशक तक महाराष्ट्र की राजनीति घूमती रही। किसी के लिए नायक तो किसी के लिए खलनायक रहे बाल ठाकरे जब तक जिंदा रहे, अपनी शर्तों पर जीते रहे। उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेताब हैं।