Advertisement

रील बालासाहेब ने रियल बालासाहेब को किया प्रणाम

नवाज बाल ठाकरे की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस रील बालासाहेब ने रियल बालासाहेब को उनकी पुण्यतिथी के मौके पर प्रणाम किया है।

रील बालासाहेब ने रियल बालासाहेब को किया प्रणाम
SHARES

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी मराष्ट्र की राजनीति के मसीहा कहे जाने वाले और शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे (बाल ठाकरे) को बड़े पर्दे पर प्रेजेंट करने वाले हैं। नवाज बाल ठाकरे की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस रील बालासाहेब ने रियल बालासाहेब को उनकी पुण्यतिथी के मौके पर प्रणाम किया है।

नवाजुद्दीन ने ट्विटर पर बालासाहेब की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, बालासाहेब ठाकरेजी को उनकी पुण्यतिथी के अवसर पर प्रणाम। उनके किरदार को न्याय पूर्वक निभाने की एक कोशिश के लिये मुझ पर उनका और आप सभी का आशिर्वाद बना रहें।

शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ने आज ही के दिन यानी 17 नवम्बर (2012) को इस दुनिया को अलविदा कहा था। बाल ठाकरे भारतीय राजनीति का वह चेहरा रहे हैं, जिनके इर्द-गिर्द करीब चार दशक तक महाराष्ट्र की राजनीति घूमती रही। किसी के लिए नायक तो किसी के लिए खलनायक रहे बाल ठाकरे जब तक जिंदा रहे, अपनी शर्तों पर जीते रहे। उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेताब हैं।    

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें