साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। उन्होंने पोंगल त्योहार के मौके पर अपनी आगामी फिल्म 'पेटा' का पोस्टर रिलीज किया है। 'पेटा' फिल्म का पोस्टर देखने के बाद उनके फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन नजर आएंगी। फिल्म के पोस्टर में रजनीकांत बेहद ही युवा नजर आ रहे हैं।
#PettaPongalParaak
— Sun Pictures (@sunpictures) November 14, 2018
@rajinikanth @karthiksubbaraj @SimranbaggaOffc @anirudhofficial @VijaySethuOffl @Nawazuddin_S @SasikumarDir @trishtrashers pic.twitter.com/rPxBgZNqKi
इनके हाथ में फूल का छोटा सा गमला है तो वहीं साथ में पीला शूट पहने एक्ट्रेस त्रिशा ने भी अपने हाथ में फूलों का गमला उठा रखा है। दोनों साथ में गमला लेकर चलते हुए बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं।
हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं हो पाया है। पर वहीं रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘2.0’ फिल्म 29 नवबंर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छी रिस्पॉन्स मिल रहा है।