Advertisement

एक्टर की जिम्मेदारी है दर्शकों को एंटरटेन करना, मैं इसे बाखूबी समझता हूं: रणवीर सिंह

इस फिल्म में कोई टिपिकल पॉपुलर म्यूजिक नहीं है। लेकिन यह मेरे लिए बहुत बड़ी और खुशी की बात है कि मैंने पहली बार किसी फिल्म के म्यूजिक के लिए अपनी आवाज दी और यह पॉपुलर हुआ।

एक्टर की जिम्मेदारी है दर्शकों को एंटरटेन करना, मैं इसे बाखूबी समझता हूं: रणवीर सिंह
SHARES

बाजीराव मस्तानीपद्मावत और सिंबा जैसी फिल्मों की सुपर सक्सेस के बाद अब रणवीर सिंह गली बॉय में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वे एक गली बॉय का ही किरदार निभा रहे हैं, जिसे रैप, हिप-हॉप का शौख है पर उसकी अपनी मजबूरियां है। इस फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है और आलिया भट्ट रणवीर की गर्लफ्रेंड बनी हैं। फिल्म की रिलीज से पहले रणवीर सिंह ने मुंबई लाइव के साथ खास मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने फिल्म और निजी जिंदगी से जुड़े सवालों का बेबाकी से जवाब दिया...  

गली बॉय क्या खास तरह के दर्शकों के लिए बनी है

आलिया भट्ट के सुरक्षाकर्मी ने हाल ही में फिल्म को देखा। वे ‘सिंबा’ जैसी फिल्मों के दर्शक हैं। उन्होंने ‘सिंबा’ कई बार देखी। उन्हें एक्शन मसाला फिल्में ही ज्यादातर पसंद आती हैं। पर ‘गली बॉय’ को देखने के बाद उन्होंने आखिर में रोना शुरु कर दिया था और बोले की यह तो हम लोगों कि कहानी है, यह तो हमारी फिल्म है। यह फिल्म बहुत ही ग्राउंडेड है, हरेक दर्शक इस फिल्म को खुद से रिलेट कर पाएगा।

 

स्क्रिप्ट का चुनाव किस तरह से करते हैं, क्या उस समय दर्शक आपके दिमाग में रहते हैं

पहले की अपेक्षा मैं अब अधिक जिम्मेदार हो गया हूं। जैसा कि मैंने ‘सिंबा’ के इंटरव्यू के दौरान भी बोला था कि जब आपकी तस्वीर फिल्म के पोस्टर पर छपती है, तब आपकी जिम्मेदारी बन जाती है कि आप दर्शकों और फिल्ममेकर को खुश करें। दर्शकों का पैसा बहुत ही मेहनत का पैसा होता है, रात दिन मेहनत करके पैसा कमाते हैं फिर आपकी फिल्म का टिकट खरीदते हैं ऐसे में एक एक्टर की जिम्मेदारी है कि वह उन्हें एंटरटेन करे। इसलिए मैं अब जिम्मेदारी के साथ फिल्मों का सिलेक्शन करता हूं।

आपने पहली बार किसी फिल्म में गाया है, दर्शकों के रिस्पॉन्स से कितने खुश हैं? 

इस फिल्म में कोई टिपिकल पॉपुलर म्यूजिक नहीं है। लेकिन यह मेरे लिए बहुत बड़ी और खुशी की बात है कि मैंने पहली बार किसी फिल्म के म्यूजिक के लिए अपनी आवाज दी और यह पॉपुलर हुआ।

 

क्या आगे चलकर आप फिल्मों में गाना गाएंगे

रेगुलर गाने तो नहीं पर हिप-हॉप जूरूर ट्राई करूंगा। मैंने इस फिल्म के 5 म्यूजिक को अपनी आवाज दी है, ये गाने नंबर वन बन गए हैं। हालांकि लिखे मैंने नहीं है पर आवाज जरूर मेरी है।

गली बॉय का ट्रेलर देखने के बाद दीपिका पादुकोण का रिस्पॉन्स कैसा था

उन्हें पसंद आया कि इस फिल्म में मैंने कोई कवच नहीं पहना, ना ही बड़ी दाढ़ी रखी और ना ही लंबे बाल। ‘सिंबा’ के समय में उन्हें हॉट लगा अब हॉटर...(हंसते हुए)।

अब आप किस जॉनर में खुद को एक्सप्योर करना चाहते हैं

मैं बहुत उत्साहित हूं कि स्पोर्ट्स फिल्म (83) कर रहा हूं। मैं इस फिल्म में एक एथलीट का किरदार निभाने जा रहा हूं। मैं एक ऐसे लिविंग लैजेंड का किरदार निभाने जा रहा हूं जिनकी कहानी हर किसी को प्रेरित करने वाली है। अगर इस स्टोरी को फिल्म के माध्यम से सीधे सीधे भी बोल दिया गया फिर भी लोगों पर गहरी छाप छोड़ने वाली है। इस फिल्म का हिस्सा बनकर मैं खुद को गौरान्वित महसूस करता हूं।  


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें