Advertisement

पापा की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुए रितेश देशमुख

रितेश के पिता विलासराव ने बहुत ही कम उम्र में राजनीति को अपने जीवन उतार लिया था। उन्होंने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत सरपंच के पद से की और आखिर साल 1999 में विलासराव ने वह दिन देखा जो सियासत में काफी कम लोगों को नसीब होता है।

पापा की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुए रितेश देशमुख
SHARES

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख किसी भी पहिचान के मोहताज नहीं हैं। उनका नाम आज भी कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में गिना जाता है। आज उनकी डेथ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनके उनके बेटे और एक्टर रितेश देशमुख ने एक भावनात्मक ट्वीट किया है।

रितेश ने लिखा है, मैं आकाश की तरफ निहारकर आपसे बात करता हूं, पर मैं वापस में आपकी बात नहीं सुन पाता। 6 साल हो गए हैं। आपके जाने के बाद एक चीज बदली है और वह है सबकुछ। पापा आपको बहुत याद करता हूं।

रितेश के पिता विलासराव ने बहुत ही कम उम्र में राजनीति को अपने जीवन उतार लिया था। उन्होंने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत सरपंच के पद से की और आखिर साल 1999 में विलासराव ने वह दिन देखा जो सियासत में काफी कम लोगों को नसीब होता है।

1999 में वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री चुने गए। वे 2 बार महाराष्ट्र के सीएम के रूप में चुने गए। बता दे कि इस दौरान बीच में एक बार उन्होंने सीएम पद छोड़ भी दिया था। बीमारी के चलते आज से 6 साल पहले 2012 में विलासराव का बीमारी के चलते निधन हो गया था। मुंबई लाइव की तरफ से विलासराव देशमुख को श्रद्धांजलि!

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें