Advertisement

बांझ बोलने वालों की मानसिकता बदलेगी 'गुड न्यूज': अक्षय कुमार

अक्षय का मानना है कि 'गुड न्यूज' हंसी हंसी में समाज में एक तगड़ा मैसेज छोड़ने वाली है। ऐसे कपल्स जो बच्चा पैदा करने में असमर्थ रहते हैं, साथ ही समाज जिसे उन्हें बांझ आदि नाम देती है, ऐसे लोगों कि इस फिल्म के बाद मानसिकता बदलेगी।

बांझ बोलने वालों की मानसिकता बदलेगी 'गुड न्यूज': अक्षय कुमार
SHARES

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार खेल खेल में साल में 3-4 फिल्में बनाते हैं और ये सभी फिल्में हिट भी साबित होती हैं। 'केशरी' और 'मिशन मंगल' की सफलता के बाद  अक्षय अब 'गुड न्यूज' लेकर आ रहे हैं, जोकि आईवीएफ मुद्दे पर बेस्ड एक फिल्म है। अक्षय का मानना है कि यह फिल्म हंसी हंसी में समाज में एक तगड़ा मैसेज छोड़ने वाली है। ऐसे कपल्स जो बच्चा पैदा करने में असमर्थ रहते हैं, साथ ही समाज जिसे उन्हें बांझ आदि नाम देती है, ऐसे लोगों कि इस फिल्म के बाद मानसिकता बदलेगी।

अक्षय कुमार ने इंटरव्यू के दौरान कहा, बिलकुल इसमें (गुड न्यूज फिल्म) बहुत सारी ऐसी चीजें हैं, जिसमें आपको बहुत सारे सलालों के जवाब मिलेंगे। हमारे समाज में बहुत सारी प्रॉब्लम्स होती हैं। जैंसे बांझ आदि बोलना, ये सब बहुत ही फालतू चीजें हैं। 

इसके अलावा पूछे जाने पर कि आप प्रियदर्शन के साथ एक बार फिर काम करने वाले हैं, इसके बारे में क्या कहेंगे। इस पर अक्षय कुमार ने फिलहाल कुछ भी कहने से मना किया और उम्मीद दिलाई की जल्द ही वे इस बारे में भी बात करेंगे। 

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी 'गुड न्यूज' को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट करीना कपूर नजर आएंगी। साथ ही फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी। 


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें