Advertisement

Bala Trailer: ‘ड्रीम गर्ल’ के बाद ‘बाला’ बन दर्शकों को हंसाने के लिए आयुष्मान खुराना तैयार!

लहराते बालों की वजह से जिसका नाम ‘बाला’ पड़ा, अब जवानी में आकर वह टकला हो गया है। फिल्म में आयुष्मान के झड़ते बाल उसके कॉन्फिडेंस को तोड़ रहे हैं। जिसकी वजह से वह किसी लड़की से बात करने में झिझकता है।

Bala Trailer: ‘ड्रीम गर्ल’ के बाद ‘बाला’ बन दर्शकों को हंसाने के लिए आयुष्मान खुराना तैयार!
SHARES

‘आर्टिकल 15’ और ‘ड्रीम गर्ल’ की सफलता के बाद अब आयुष्मान खुराना ‘बाला’ बनकर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। दिनेश विजन की इस आगामी फिल्म का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी प्रमुख भूमिका में नजर आ रही हैं।

लहराते बालों की वजह से जिसका नाम ‘बाला’ पड़ा, अब जवानी में आकर वह टकला हो गया है। फिल्म में आयुष्मान के झड़ते बाल उसके कॉन्फिडेंस को तोड़ रहे हैं। जिसकी वजह से वह किसी लड़की से बात करने में झिझकता है। अपने बाल वापस पाने के लिए बाला कई जतन करता है। पर उसे हर जगह से निराशा ही हाथ लगती है।

फिल्म के ट्रेलर में आयुष्मान समते को-स्टार की एक्टिंग काफी शानदार लग रही है। साथ ही फिल्म के डायलॉग भी काफी कैची लग रहे हैं।  

दिनेश विजन द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म ‘बाला’ को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है।  फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी प्रमुख भूमिका में है। इससे पहले भी आयुष्मान इन दोनों एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके हैं। बाला फिल्म 7 नवंबर 2019 को रिलीज होगी।

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें