Advertisement

'ठाकरे' का पहला शो सुबह 4:15 बजे से ही हो जाएगा शुरू!


'ठाकरे' का पहला शो सुबह 4:15 बजे से ही हो जाएगा शुरू!
SHARES

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की बायोपिक फिल्म 'ठाकरे' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म 'ठाकरे' से जुड़ी अनोखी खबर यह आ रही है कि फिल्म का पहला शो सुबह 4:15 बजे से ही शुरू हो जाएगा। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कहा जा रहा है कि ठाकरे फिल्म को लेकर महाराष्ट्र के लोगों में जबरदस्त प्रतिसाद है, यह फिल्म सभी को देखने मिले इसीलिए इस शो टाइमिंग इतनी जल्दी रखी गयी है।

बताया जा रहा है कि  फिल्म 'ठाकरे' को लगभग 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा जाएगा। यही नहीं इसे सिंगल थिएटर या फिर मल्टी थियेटर हो सभी स्क्रीनों पर दिखाया जाएगा। लगभग 25-30 करोड़ रुपये की बजट वाली इस फिल्म का इंतजार लोग बहुत ही बेसब्री से कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इस फिल्म में बाल ठाकरे की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे साथ ही अमृता राव उनकी पत्नी के अहम किरदार में हैं। इस फिल्म में बाल ठाकरे के शुरू से लेकर अंत तक का सफर बड़ी ही बारीकी से दिखाया गया है। इस फिल्म को फिल्मी पर्दे पर टक्कर देने के लिए कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्ण‍िका भी उसी दिन र‍िलीज हो रही है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें