Advertisement

‘पद्मावती’ विवाद में आगे आए आमिर खान, धमकियों को ठहराया गलत!


‘पद्मावती’ विवाद में आगे आए आमिर खान, धमकियों को ठहराया गलत!
SHARES

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ लंबे वक्त से विवादों में घिसट रही है। इसको लेकर बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। अब इस मामले में सुपरस्टार आमिर खान भी सामने आए हैं। आमिर खान ने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को जान से मारने की मिल रही धमकियों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।  

आमिर खान ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा है, विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार सभी को है, पर मुझे लगता है कि देश में जहां पर लोकतंत्र है वहां हम रहते हैं, हमे कानून पर भरोसा है, तो हमें हिंसक नहीं होना चाहिए। यह किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता।

आमिर खान ने आगे कहा, इससे जरा भी फर्क नहीं पड़ता कि आप किस फील्ड से ताल्लुख रखते हैं, फिल्म इंडस्ट्री से हैं या गैर फिल्मी इंडस्ट्री से, आप डॉक्टर हों, या फिर सरकारी नौकरी करते हों। जान से मारने की धमकी दिया जाना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

आपको बता दें‘पद्मावती’की शूटिंग जबसे शुरु हुई थी, उसी समय से करणी सेना और कुछ राजपूत संगठन इसके विरोध में थे। पर इस फिल्म का ट्रेलर और घूघर गाना रिलीज होने के बाद विरोध और भी हिंसक हो उठा। बीजेपी के एक नेता ने संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण को जान से मारने वाले को ईनाम देने की भी बात कह दी थी।

‘पद्मावती’1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी पर हिंसक विरोध के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट को बढ़ा दिया गया है। अब यह फिल्म 9 फरवरी को रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया है। वहीं शाहिद कपूर ने राजा रावल रतन सिंह और रणवीर सिंह ने अलाउद्दील खिलजी का किरदार निभाया है।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें