Advertisement

जूही चावला ने CAA और NRC पर कहा ऐसा कुछ, होने लगी ट्रोल

अब तक बॉलीवुड के ऐसे कई नमी गिरामी चेहरे हैं जिन्होंने CAA, NRC जैसे मुद्दों पर अपनी राय प्रकट कर चुके हैं। कुछ की राय सरकार के खिलाफ है तो कुछ की राय सरकार के समर्थन में।

जूही चावला ने CAA और NRC पर कहा ऐसा कुछ, होने लगी ट्रोल
SHARES

दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हुई हिंसा के विरोध में देश के कई यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। इस हिंसा के खिलाफ बॉलीवुड के कई सेलेब ने भी मुखरता से इसका विरोध किया। यही नहीं अब तक बॉलीवुड के ऐसे कई नमी गिरामी चेहरे हैं जिन्होंने CAA, NRC जैसे मुद्दों पर अपनी राय प्रकट कर चुके हैं। कुछ की राय सरकार के खिलाफ है तो कुछ की राय सरकार के समर्थन में। अब इसी मुद्दे पर टिप्पणी करने वालों में एक और सेलेब का नाम जुड़ गया है, वो है जूही चावला का। इसके बाद सोशल मीडिया में जूही चावला का नाम ट्रेंड होने लगा।

क्या कहा जूही चावला ने?

देश भर में चल रहे आंदोलन और विरोध प्रदर्शन को लेकर जूही चावला ने कहा कि, सभी लोग इतनी जल्दी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को दोषी क्यों ठहरा रहे हैं? अगर आप किसी पर एक उंगली उठाते हैं तो बाकी की तीन उंगलियां आपकी तरफ इशारा करती हैं.  सरकार की आलोचना करने की जगह हमें खुद के आचरण पर विचार करना चाहिए। 

जूही चावला ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गेटवे ऑफ इंडिया में 'फ्री कश्मीर' के पोस्टर दिखाने के खिलाफ हुए प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए गेटवे ऑफ़ इंडिया पहुंची थीं।

उन्होंने कहा, क्या हम पहले यह समझ सकते हैं कि आखिर मसला क्या है, क्यों है और क्यों ऐसा किया गया। पहले समझिए और फिर बोलिए। किसी भी चीज को तोड़ने में कोई वक्त नहीं लगता, लेकिन जोड़ने में लगता है।'

इस सुपरस्टार ने आगे कहा,  "लोगों को समझने तो दो कि आखिर NRC और CAA क्या है, किस बारे में है, इसपर बात क्यों की जा रही है। हर कोई जल्दबाजी में विभाजन को लेकर बात कर रहा है। हम एकता पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं? हर कोई यह क्यों कह रहा है कि 'सरकार क्या कर रही है, ये काम यह क्यों कर रही है?' 

वे यहीं नहीं चुप रहीं, उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा, हम 125 करोड़ भारतीय हैं। हम सभी को साथ रखना एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि हम हर किसी से जवाब की उम्मीद नहीं कर सकते। हमें खुद के बारे में भी सोचने की जरूरत है कि आखिर हम क्या कर रहे हैं और क्या सोच रहे हैं।'

होने लगी ट्रोल
बता दें कि जेएनयू में छात्र आंदोलन और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्षी दलों और सरकार के अलावा सिलेब्रिटीज की भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। हालांकि इसके चलते सिलेब्रिटीज को ट्रोल भी होना पड़ा है। दीपिका के जेएनयू जाने के बाद से ही उन्हें ट्रोल किया जा रहा था। इसी तरह बुधवार को जूही चावला की टिप्पणी के बाद से वह भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें