Advertisement

बिजली के बिल से बड़े-बड़े हीरो हीरोइन भी हुए परेशान, बिल के खिलाफ उठा रहे आवाज

बढ़े हुए बिल को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू, हुमा कुरैशी, तनुज गर्ग , वीर दास समेत अन्य सितारों ने सोशल मीडिया पर संबंधित बिजली कंपनियों के खिलाफ पोस्ट कर आपत्ति दर्ज कराई है।

बिजली के बिल से बड़े-बड़े हीरो हीरोइन भी हुए परेशान, बिल के खिलाफ उठा रहे आवाज
SHARES

मुंबई में इस समय बिजली (power) के बिल को लेकर आम आदमी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की कई फिल्मी हस्तियां भी परेशान हैं। बढ़े हुए बिल को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू, हुमा कुरैशी, तनुज गर्ग, वीर दास समेत अन्य सितारों ने सोशल मीडिया पर संबंधित बिजली कंपनियों के खिलाफ पोस्ट कर आपत्ति दर्ज कराई है।

जिस तरह से बिजली का बिल आ रहा है उसे लेकर आम नागरिकों में कोहराम मचा है। अप्रत्याशित रूप से ज्यादा बिजली बिलों को लेकर लोगों में नाराजगी छाई है।

बॉलीवुड से सबसे पहले मामला रविवार को सामने आया, जब अभनेत्री तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर एकाउंट पर अपना बिजली का बिल शेयर किया और लिखा कि, पिछले महीने उन्हें 36 हजार रुपये का बिल आया था, जो सामान्य से काफी ज्यादा है। तीन महीने का लॉकडाउन और मैं हैरान हूं कि मैंने ऐसा क्या डिवाइस का इस्तेमाल किया या खरीदा जो कि पिछले महीने केे बिजली बिल में इतना ज्यादा बढ़ोतरी की गई है।

बदलापुर अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया के द्वारा अडानी पावर कंपनी को टैग करके सवाल किया है कि, क्या बिजली के बिलों में बढ़ोत्तरी की गई है, कृपया जानकारी दें। उन्होंने बिल भी शेयर किया है जिसमें 50 हजार का बिल आया है।

तो वहीं ऐक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने भी सोशल मीडिया के जरिये बताया कि, वे हैरान है कि उन्हें BEST (बेस्ट) की ओर से 23 हजार रुपये का बिजली का बिल आया है, जबकि उन्होंने अप्रैल के लिए उन्हें 23 हजार रुपये का और मई के लिए 25 हजार रुपये का बिजली का बिल आया है। 

अमायरा का कहना है कि, उनका घर पिछले 3 महीने से बंद है क्योंकि वह कोलाबा में अपने पिता के घर पर रह रही हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने अपार्टमेंट में जब रहती थीं, तब भी आमतौर पर महीने का 10 हजार का बिल आता था।

इस कड़ी में फिल्म प्रड्यूसर तनुज गर्ग ने भी कहा कि उनका ऑफिस पिछले 3 महीने से लॉकडाउन के कारण बंद था, इसके बाद भी ऑफिस का बिजली का बिल भी बहुत ज्यादा आया है। उन्होंने कहा, सिर्फ एक फ्रिज चलने से दो हजार का बिल आया है जिससे वे काफी हैरान हैं।

इन सभी के अलावा नेहा धूपिया, मोहम्मद जीशान अय्यूब, रेणुका शहाणे, डिनो मोरिया ने भी बढ़े हुए बिजली बिल के बारे में चिंता जताई।

आपको बता दें कि मामला बढ़ता देख महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग (एमईआरसी) ने राज्य में बिजली वितरण करने वाली कंपनियों महावितरण लिमिटेड, BEST, अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (AEML) और Tata Power Company Ltd को निर्देश दिया है कि जब तक मामला सुलझा नहीं लिया जाता, किसी की भी बिजली न काटी जाए।

इस मामले में अडानी ग्रुप ने सफाई देते हुए कहा है कि, बीते दो महीनों के बिजली बिल लॉकडाउन की वजह से औसत उपभोग के आधार पर दिया जा रहा था, ग्राहकों को अनुमानित रीडिंग्स के आधार पर चार्ज किया गया है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें