Advertisement

Sushant singh rajput suicide : सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर सहित 8 लोगों पर मामला दर्ज

इन सभी पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा कर सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज करवाया गया है।

Sushant singh rajput suicide : सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर सहित 8 लोगों पर मामला दर्ज
SHARES

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (sushnat singh rajput) द्वारा आत्महत्या किये जाने के बाद से बॉलीवुड में दो फाड़ हो गया है। बॉलीवुड (bollywood) नेपोटिज्म जैसे मुद्दे पर बंट गया है, साथ ही सुशांत के आत्महत्या को लेकर कई नामी गिरामी लोगों पर सवाल उठ रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के मुजफ्फरपुर में बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें करण जौहर(karan johar),  सलमान खान (salman khan), एकता कपूर (ekta kapoor), संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali), साजिद नाडियावाला ( sajid nadiadwala), आदित्य चोपड़ा (aditya chopra),  भूषण कुमार (bhushan kumar) और दिनेश समेत कुल 8 लोग शामिल हैं। इन सभी पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा कर सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज करवाया गया है।

इन सभी के खिलाफ केस दर्ज कराया है सुधीर कुमार ओझा नामके वकील ने। ओझा ने कोर्ट में दायर किए गए शिकायत पत्र में कहा है कि करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, एकता कपूर तथा निर्माता-निर्देशक दिनेश विजान ये सभी साजिश के तहत सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने दे रहे थे। साथ ही इनके कारण फिल्म से जुड़े कार्यक्रमों में सुशांत को आमंत्रित नहीं किया जाता था।

इसके अलावा एफआईआर में यह भी कहा गया है कि, इन सभी के कारण सुशांत आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गए। इन सभी पर आइपीसी की धारा 306, 109, 504, और 506 के तहत आरोप लगाया गया है।

यही नहीं इस शिकायत में अभिनेत्री कंगना रनाौत के भी नाम दर्ज है, उन्हें इस मामले में बतौर गवाह बनाया गया है।

ओझा ने बताया अदालत ने कि इस मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई होगी।

उल्लेखनीय है कि सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट पर रविवार को आत्महत्या कर ली थी.

 बताया जाता है कि सुशांत ने डिप्रेशन में आकर सुसाइड कर लिया। सूत्रों के मुताबिक उनके हाथ से एक के बाद एक लगातार 6 फिल्मों निकल गईं। साथ ही कुछ लोगों द्वारा सुशांत को बैन करने की भी बात सामने आई है। जिसके बाद से सुशांत डिप्रेशन का शिकार हो गए थे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें