Advertisement

श्रीदेवी की तरह इन कलाकारो की भी हुई थी अकस्मात मौत!

श्रीदेवी के अलावा भी ऐसे और भी कई कलाकार है जिन्होने समय से पहले ही अपने शरीर छोड़ दिया। इन सितारों की मौत भी मौत हार्ट अटैक से हो गई।

श्रीदेवी की तरह इन कलाकारो की भी हुई थी अकस्मात मौत!
SHARES

शनिवार को बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार  श्रीदेवी की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई । ये खबर मिलते ही बॉलीवुड के साथ साथ राजनीति और खेल जगत के लोगों को भी एक गहरा सदमा लगा। श्रीदेवी की मौत होने से पुरे बॉलीवुड में मातम सा छाया हुआ है। सिर्फ 54 साल की उम्र में मौत के गोद में समा जाना किसी हादसे से कम नहीं। उनकी आखिरी फिल्म मॉम रहीं जो 2017 में रिलीज हुई थी।

हालांकी श्रीदेवी के अलावा भी ऐसे और भी कई कलाकार है जिन्होने समय से पहले ही अपने शरीर छोड़ दिया। इन सितारों की मौत भी मौत हार्ट अटैक से हो गई।
 

इंदर कुमार – सिर्फ 45 साल की उम्र में इंदर कुमार ने दुनियां को अलविदा कह दिया।   45 साल की उम्र में इंदर कुमार की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई। 28 जुलाई  2017  इंदर अपने प्राण त्याग दिए।


जोहरा सहगल -  बॉलीवुड की अभिनेत्री होने के साथ ही एक शानदार डांसर जोहरा की मौत 102 साल की उम्र में साल 2014 में हार्ट फेल होने की वजह से हो गई थी ।  


देवआनंद -  अभिनेता देवआनंद की मौत भी हार्ट अटैक के कारण ही हुई थी।   4 दिसंबर 2011 को हार्ट फेल होने के कारण उन्होने दुनियां को अलविदा कह दिया ।   



रीमा लागू - रीमा लागू किसी पहचान की मोहताज नहीं है। टीवी और फिल्मो में अपने जलवे दिखा चुकी रीमा लागू की मौत 28 जुलाई 2017 को हार्ट फेल होने से हो गई थी। 


ओम पुरी - बॉलीवुड के जाने माने कलकार ओम पुरी की मौत अचानक हार्ट अटैक आने से 66 साल की उम्र में हो गई थी। 6 जनवरी 2017 को ओम पुरी की मौत हो गई।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें