Advertisement

जो नहीं दिखा पाए राजू हिरानी वो दिखाएंगे रामगोपाल वर्मा, बना रहे हैं 'संजू: द रियल स्टोरी'

संजय दत्त और रामगोपाल का रिश्ता काफी मजबूत भी रहा है। संजय ने रामगोपाल की ‘दाउद’ और ‘डिपार्टमेंट’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

जो नहीं दिखा पाए राजू हिरानी वो दिखाएंगे रामगोपाल वर्मा, बना रहे हैं 'संजू: द रियल स्टोरी'
SHARES

बॉलीवुड के सफल डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने हाल ही में संजय दत्त की लाइफ को बड़े पर्दे पर दियाखा। इस फिल्म को क्रिटिक्स समेत दर्शकों ने भी पसंद किया। आलम यह है कि फिल्म ने 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी पार कर लिया है। पर हां समाज का एक ऐसा भी वर्ग है जिसका कहना है कि फिल्म में राज कुमार हिरानी ने संजय दत्त की छवि बदलने का काम किया है। उन्होंने फिल्म में बहुत सारी चीजों को घुमा फिराकर दिखाया तो बहुत सी चीजें दिखाई ही नहीं। अब दर्शकों की इस शिकायत को दूर करने के लिए फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा सामने आए हैं।


राइफल और मुंबई ब्लास्ट पर आधारित होगी कहानी

मुंबई मिरर के अनुसार रामगोपाल वर्मा जल्द ही संजय दत्त की बायोपिक बनाने वाले हैं। फिल्म का नाम 'संजू: द रियल स्टोरी' हो सकता है। यह फिल्म संजय दत्त की लाइफ की सिर्फ दो ही घटनाओं पर आधारित होगी। पहली AK-56 राइफल और दूसरी 1993 में हुआ मुंबई बम ब्लास्ट। इस खबर को रामगोपल ने गुरुवार को कन्फर्म किया कि वह संजय दत्त की लाइफ पर फिल्म बना रहे हैं।


संजय ने रामगोपाल के साथ किया काम

रामगोपाल वर्मा तो संजय दत्त की बीयोपिक बनाने की पूरी तैयारी में हैं, पर यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या संजय दत्त उन्हें अपनी लाइफ को फिर से पर्दे पर दिखाने की अनुमति देते हैं? हालांकि संजय दत्त और रामगोपाल का रिश्ता काफी मजबूत भी रहा है। संजय ने रामगोपाल की ‘दाउद’ और ‘डिपार्टमेंट’ जैसी फिल्मों में काम किया है।  

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें