Advertisement

वह शख्स जो फिल्में दिखा कर लोगों को डराता था, अब नहीं रहा

बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों का क्रेज श्याम रामसे और उनके भाई तुलसी रामसे की फिल्मों से हु शुरु हुआ था। पिछले साल तुलसी रामसे का भी निधन हो गया था।

वह शख्स जो फिल्में दिखा कर लोगों को डराता था, अब नहीं रहा
SHARES

बॉलीवुड के मशहूर हॉरर फिल्म निर्माता श्याम रामसे  का निधन हो गया वे 67 साल के थे। बताया जाता है कि वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। इलाज के दौरान ही उनका निधन हुआ।

इस बारे में श्याम रामसे के भतीजे अमित ने बात करते हुए मीडिया से कहा कि, उन्हें कई दिन पहले निमोनिया हुआ था, जिसका इलाज चल रहा था, आखिर बुधवार तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली।

आपको बता दें कि बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों का क्रेज श्याम रामसे और उनके भाई तुलसी रामसे की फिल्मों से हु शुरु हुआ था। पिछले साल तुलसी रामसे का भी निधन हो गया था।

श्याम रामसे ने पुराना मंदिर (1984), अंधेरा (1975), सबूत (1980), पुरानी हवेली (1989), धुंध: द फॉग (2003) और कोई है जैसी कई हॉरर फिल्में बनाई हैं जिसे लंबे समय तक याद रखा जायेगा। श्यामा रामसे के अलावा उनके भाई तुलसी ने वीराना फिल्म बनाई थी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें