Advertisement

'बॉब बिस्वास' के लिए चित्रांगदा सिंह ने सीखी बंगाली

चित्रांगदा सिंह जल्द ही 'बॉब बिस्वास' नाम की फिल्म में नज़र आएंगी। जबसे इस बात की घोषणा हुई है तबसे वो चर्चा में बनीं हुई है। फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल कोलकाता में था।

'बॉब बिस्वास' के लिए चित्रांगदा सिंह ने सीखी बंगाली
SHARES

चित्रांगदा सिंह जल्द ही 'बॉब बिस्वास' नाम की फिल्म में नज़र आएंगी। जबसे इस बात की घोषणा हुई है तबसे वो चर्चा में बनीं हुई है। फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल कोलकाता में था। ऐसे में अपने किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए अभिनेत्री ने फिल्म के लिए बंगाली सीखना शुरू कर दिया।

इस क्राइम थ्रिलर में चित्रांगदा कौन सा किरदार निभा रही हैं इस बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है| हालांकि ये बात जरूर सामने आई है कि चित्रांगदा का किरदार बंगाली है| सोर्स की मानें तो अपने किरदार को परदे पर विश्वसनीय तरीके से निभाने के लिए चित्रांगदा सिंह ने बंगाली सीखने की ठानी| 

एक सोर्स का कहना है, "चित्रांगदा कोलकाता में एक दोस्त से बंगाली सीख रही थीं और उन्होंने इसमें महारत हासिल करने के लिए एक प्रोफेशनल कोच की मदद भी ली| उन्हें हमेशा से इस भाषा से प्यार था और इसकी वजह से सीखने की ये प्रक्रिया तेज़ हो गई|" 

चित्रांगदा कहती हैं, "जब मुझे बताया गया कि मुझे फिल्म के लिए बंगाली सीखना होगा तो मैं बहुत उत्साहित थी। यह मेरी पसंदीदा भाषाओं में से एक है। इससे पहले, मैंने बांग्ला को थोड़ा-बहुत समझा है लेकिन मुझे इसे सीखने का मौका नहीं मिला। मैं बहुत खुश हूं कि बॉब बिस्वास मेरे लिए बंगाली सीखने की वजह बनी|"

फैंस को बॉब बिस्वास में चित्रांगदा का बेहद ही अलग किरदार देखने को मिलेगा| फिल्म बॉलीवुड के दुर्लभ हत्यारे की बैकस्टोरी के बारे में बात करती है| रेड चिलीज और सुजॉय घोष प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म में चित्रांगदा का किरदार एक सीक्रेट बना हुआ है| दीया घोष के निर्देशन में अभिनेत्री की भूमिका को लेकर काफी सकारात्मक अनुमान लगाए जा रहे है।"

बॉब बिस्वास के कोलकाता शेड्यूल के अलावा चित्रांगदा अपने आगामी प्रोडक्शन सूरमा 2 के लिए भी तैयारियां कर रही हैं|

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें