Advertisement

Interview: कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म करने को लेकर बोलीं दीपिका पादुकोण

आज दीपिका एक जानीमानी एक्ट्रेस के अलावा प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं। जी हां, दीपिका मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'छपाक' में एक्टिंग करने के साथ साथ इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं।

Interview: कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म करने को लेकर बोलीं दीपिका पादुकोण
SHARES

बॉलीवुड में शानदार एंट्री लेने वाली दीपिका पादुकोण ने अपने लगभग 14 साल के बॉलीवुड करियर में कई तरह के उतार चढ़ाव देखें हैं। पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी, आज वे एक जानीमानी एक्ट्रेस के अलावा प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं। जी हां, दीपिका मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'छपाक' में एक्टिंग करने के साथ साथ इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं। यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई लाइव ने दीपिका से विभिन्न मुद्दों पर खास बात की।

लगभग 10 सालों में आपने काफी ग्रो किया, पर इससे पहले लोग आपको एक अच्छी एक्ट्रेस नहीं मानते थे, इसे कैसे देखती हैं?

दीपिका ने कहा, पिछले 10 सालों में मैंने बहुत कुछ सीखा है। मैं इवॉल्व हुई हूं, मेरी ग्रोथ भी हुई है। और मैं चाहूंगी कि, अगले 10-20 ऐसे ही जाएं। एक व्यक्ति के तौर पर और एक एक्ट्रेस के तौर पर मैं चाहती हूं कि लगातार में ग्रो करूं। हरेक महीने में मैं खुद, खुद के भीतर कुछ बदलाव देखना चाहती हूं। और ऐसा नहीं होता है तो मैं खुद से बोर होने लग जाती हूं। शायद शुरुआत में लोगों ने मेरे अंदर वह टैलेंट नहीं देखा। पर मैंने इस चीज को नेगेटिव वे में नहीं लिया। जब भी लोगों ने मुझे क्रिटिसाइज किया मैंने हमेशा उस बात को पॉजिटिव वे में लिया।

आप एक स्पोर्ट्स पर्सन भी हैं, क्या स्पोर्ट्स पर्सन का चीजों को देखने का नजरिया अलग होता है?

बिलकुल सोचने समझने का नजरिया अलग होता है। मैं चाहूंगी कि युवा कोई एक प्रोफशनल गेम खेंलें और कॉम्पटीशन दें। जरूरी नहीं है कि वे देश या राज्य को रिप्रेजेंट करें। पर एक कंपटेटिव स्पोर्ट्स खेलना बहुत जरूरी है। यह चीज आपको एक अलग व्यक्तित्व देगी और वह फर्क में देखती हूं। इसे गलत वे में मत लेना लेकिन आज किस तरह से लोग फैलियर और क्रिटिसिज्म को देखते और हैंडल करते हैं। यह बहुत मेटर करता है। खासकर सफलता, सफलता को हैंडल करना बड़ा मुश्किल होता है। कई लोगों को ओवरनाइट सफलता मिलती है, पर वे इसे हैंडल नहीं कर पाते। स्पोर्ट्स आपको सफलता, असफलता को हैंडल करने के साथ साथ साथ दिससिप्लिन भी सिखाता है। इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है।

आपकी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें हैं, इस पर आप क्या कहना चाहेंगी?

अगर कुछ होगा तो आपको 9 महीनों में पता चल जाएगा।

क्या आप कार्तिक आर्यन के साथ कोई फिल्म कर रही हैं?

मैं कार्तिक आर्यन के साथ कोई भी फिल्म नहीं कर रही हूं। पर हां मैं यह कहना चाहूंगी कि कार्तिक आर्यन का एनेर्जी लेवल काफी हाई है। साथ ही कहीं ना कहीं रणवीर, कार्तिक और मुझमे एक समानता है कि हम किसी बड़े फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते हैं। हमारे देश में हर तीसरा व्यक्ति एक्टर बनना चाहता है, पर उन्हें वह मौका नहीं मिलता है। उन्हीं में से एक कार्तिक है जिसे यह मौका मिला। और उसकी सबसे अच्छी क्वालिटी यह है कि जो वो है वही है। हमेशा वैसा ही रहता है। मुझे उसकी यह चीज बहुत पसंद है।  फिलहाल मैं सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ काम कर रही हूं, जिसकी शूटिंग मार्च से शुरू हो जाएगी। जिसे शकुन बत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं। कार्तिक के साथ अभी सिर्फ मैं उम्मीद जता सकती हूं।

क्या आप सलमान खान के शो बिग बॉस में 'छपाक' को प्रमोट करने जाने वाली हैं? 

इस बारे में मेरी अभी कोई बात नहीं हुई है। पर हां, फैंस चाहते हैं कि मैं उनके (सलमान खान) के साथ फिल्म करूं। मैंने हमेशा से चाहा है कि मैं उनके साथ फिल्म करूं, पर मुझे लगता है कि एक अच्छी स्क्रिप्ट का होना जरूरी है। मैं उनकी फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की बड़ी फैन हूं। 


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें