Advertisement

ईशा गुप्ता की इन बोल्ड तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

'राज 3', 'कमांडो' और 'रुस्तम' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एट्रेस ईशा गुप्ता बीते कुछ वक्त से अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट और हॉट, बोल्ड़ तस्वीरों के जरिए सुर्खियों में रहती हैं।

ईशा गुप्ता की इन बोल्ड तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
SHARES

'राज 3', 'कमांडो' और 'रुस्तम' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एट्रेस ईशा गुप्ता बीते कुछ वक्त से अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट और हॉट, बोल्ड़ तस्वीरों के जरिए सुर्खियों में रहती हैं। जहां ईशा के फैंस उनके बोल्ड लुक को लाइक करते हैं तो वहीं कई बार सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं। पर उन्हें इसकी परवाह नहीं रहती कि उनके बारे में कौन क्या सोचता है। उनको जो अच्छा लगता है वे वही करती हैं। 





View this post on Instagram









It rained on my parade(literally ☔️)

A post shared by Esha Gupta🌎 (@egupta) on

ईशा गुप्ता आखिरी बार अनुपम खेर के साथ फिल्म 'वन डे' में नजर आई थी। अशोक नंदा द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म 5 जुलाई 2019 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास धमाल नहीं दिखाया, पर जिसने फिल्म को देखा उसने ईशा और अनुपम की एक्टिंग की तारीफ की थी। 

आज के समय में इंटरनेट पर ट्रोल एक ट्रेंड सा बन गया है, लगभग हर दिन किसी ना किसी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। एक समय पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी ट्रोल का शिकार हुईं पर उन्होंने ट्रोलर पर गुस्सा निकालने की बजाय उनके मुंह बंद करने के लिए एक से बढ़कर एक हॉट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं।





View this post on Instagram









🎂

A post shared by Esha Gupta🌎 (@egupta) on

ईशा ने ट्रोल करने वाले लोगों को उत्तर देते हुए कहा, ट्रोलर आम तौर पर वह लोग होते हैं। जिन्हें कुछ और काम ही नहीं होता हैं। इसलिए वह ऑनलाइन जाकर उन लोगों को ट्रोल करना शुरू करते हैं, जो वास्तविकता में कुछ काम कर रहें हैं। यह ट्रोलर्स सिर्फ सेलिब्रिटीज को ही हमेशा परेशान नहीं करतें।

View this post on Instagram

🦢

A post shared by Esha Gupta🌎 (@egupta) on

ईशा ने आगे कहा, वैसे इन ट्रोलर्स से मुझे परेशानी नही होतीं। मैं उनको ज्यादा तवज्जो नहीं देती। बल्कि मैं समझती हूं, की यह एक अच्छा मंच है, जिसका इस्तेमाल कर हम जरूरी मुद्दों और विषयों को संबोधित कर सकते हैं। फिल्मों को बढ़ावा देने के अलावा एक सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

View this post on Instagram

👖

A post shared by Esha Gupta🌎 (@egupta) on

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें