Advertisement

राम गोपाल वर्मा ने की ‘शशिकला’ बायोपिक की घोषणा

राम गोपाल वर्मा ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, खुशी के साथ ऐलान कर रहा हूं। बहुत जल्द आ रही है। फिलहाल फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है।

राम गोपाल वर्मा ने की ‘शशिकला’ बायोपिक की घोषणा
SHARES

जाने माने फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता और उनकी करीबी सहयोगी शशिकला के जीवन पर आधारित बायोपिक 'शशिकला' की घोषणा की है। वर्मा ने जयललिता और शशिकला की तस्वीर वाला एक पोस्टर भी शेयर किया है।

राम गोपाल वर्मा ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, खुशी के साथ ऐलान कर रहा हूं। बहुत जल्द आ रही है। फिलहाल फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है।

गौरलतब है कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने तेलगु देशम के संस्थापक NT रामाराव के जीवन पर आधारित रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'लक्ष्मी NTR' की रिलीज पर रोक के खिलाफ दायर याचिका पर जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया है। दरअसल, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने फिल्म 'लक्ष्मी NTR' की रिलीज रोक लगा दी थी। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने निर्माता के वकील से कहा कि याचिका पर तय प्रक्रिया के तहत सुनवाई होगी।

वहीं हाल ही में खबर आई थी कि बॉलीवुड की क्वीन ‘जयललिता’ बायोपिक में काम करने वाली है। जिसके लिए वे तमिल भाषा सीखने में भी जोर दे रही हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें