Advertisement

रिटायर्ड एसीपी का बड़ा बयान, श्रीदेवी की मौत हादसा नहीं बल्की प्लांड मर्डर था

रिटायर्ड असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर वेद भूषण ने श्रीदेवी की मौत पर सवाल खड़ा करते हुए इस हादसे को प्लांड मर्डर बताया है।

रिटायर्ड एसीपी का बड़ा बयान,  श्रीदेवी की मौत हादसा नहीं बल्की प्लांड मर्डर था
SHARES

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत की खबर ने बॉलीवुड से लेकर राजनीति और उनके फैंस को शॉक में डाल दिया था। रिपोर्ट में बताया गया था कि उनकी मौत होटल के बाथ टब में डूबने से हुई थी। पर इस मामले में एक और एंगल सामने आया है। एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने इस हादसे को सोचा समझा मर्डर बताया है।

24 फरवरी को श्रीदेवी की मृत्यु हो गई थी। मौत के 3 माह बाद दिल्ली के रिटायर्ड असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर वेद भूषण ने एक ऐसा बयान दिया है जो आपको चौंका देगा। उन्होंने कहा कि श्रीदेवी की हत्या कोई एक्सीडेंट नहीं बल्कि एक प्रीप्लांड मर्डर लगता है। वेद भूषण दिल्ली में अपनी एक प्राइवेट एजेंसी चलाते है। उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा,  बिना कोई सबूत छोड़े किसी को जबरदस्ती बाथटब में डुबाना जब तक उसकी मौत न हो जाए और फिर उसे एक दुर्घटना का नाम देना बहुत आसान है। यह एक प्लांड मर्डर लगता है।

वेद भूषण ने बताया कि वे उस होटल में भी गए थे जहां श्रीदेवी की मौत हुई थी। पर उन्हें उस कमरे में जाने की परमीशन नहीं दी गई, जहां यह हादसा हुआ था। इसलिए उन्होंने उसके बगल वाला कमरा लिया। जिस तरह श्रीदेवी की मौत हुई थी, उन्होंने उस दृश्य को उसी तरह दोहरायाय़ खबरों की माने तो वह अभी भी इस केस की जांच करने में जुटे हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें