Advertisement

जैकी भगनानी का खुलासा, दीपशिखा का आडिया था ‘कुली नंबर 1’ के सेट को प्लास्टिक फ्री बनाना!

जैकी भगनानी और उनकी बहन दीपशिखा देशमुख वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर ‘कुली नंबर 1’ को प्रोड्यूस करने के अलावा इस साल वे और भी फिल्में प्रोड्यूस करने के लिए तैयार हैं।

जैकी भगनानी का खुलासा, दीपशिखा का आडिया था ‘कुली नंबर 1’ के सेट को प्लास्टिक फ्री बनाना!
SHARES

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की आगामी फिल्म ‘कुली नंबर 1’ उस वक्त अचानक से सुर्खियों में आई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी फिल्म की टीम को प्लास्टिक फ्री मुहिम चलाने के लिए सराहा। यह फिल्म 1995 की हिट फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का रीमेक है। जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म को जहां डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था, तो वहीं इसे वाशु भगनानी ने प्रोड्यूस किया था। अब जब 24 साल बाद इसका रीमेक बनने जा रहा है, तो वाशु के बेटे जैकी भगनानी और बेटी दीपशिखा देशमुख इसे प्रोड्यूस करने के लिए तैयार हैं।  

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की सराहना से खुश हैं जैकी भगनानी, 'कुली नंबर 1' ने शुरु की है प्लास्टिक फ्री मुहिम!  

बॉलीवुड एक्टर प्रोड्यूसर जैकी भगनानी इस समय अपने जे जस्ट म्यूजिक को लेकर व्यस्त हैं। इसके जरिए वे नए सिंगर और टैलेंट को ऊपर लाने का मौका दे रहे हैं। साथ ही वे वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर ‘कुली नंबर 1’ को प्रोड्यूस करने के अलावा वे इस साल और भी फिल्में प्रोड्यूस करने के लिए तैयार हैं।

जैकी ने कहा, हां मैं और मेरी बहन (दीपशिखा देशमुख) इस साल 7-8 फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं, ‘कुली नंबर 1’ उनमें से एक है। इसके अलावा जैकी ने बताया, ‘कुली नंबर 1’ के सेट को प्लास्टिक फ्री रखने का आइडिया  मेरी बहन का था। जैकी ने सेट पर आग लगने की बात भी कबूल की। उन्होंने कहा, हां ‘कुली नंबर 1’ फिल्म के सेट पर आग लगी थी, पर फायर ब्रिगेड और मुंबई की मदद से इसमें काबू पा लिया गया।       

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें