Advertisement

Pati Patni Aur Woh Review: मजेदार कॉमेडी के साथ दमदार मैसेज छोड़ती है 'पति पत्नी और वो'

किसी फिल्म का रीमेक बनाना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। यह फिल्म 1978 में आई 'पति पत्नी और वो' का रीमेक है।

Pati Patni Aur Woh Review: मजेदार कॉमेडी के साथ दमदार मैसेज छोड़ती है 'पति पत्नी और वो'
SHARES

हाल ही में फिल्म डायरेटक्टर मुद्दसर अज़ीज़ ने अपनी आगामी फिल्म 'पति पत्नी और वो' का ट्रेलर रिलीज किया था, जो दर्शकों को खासा पसंद आया। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे प्रमुख भूमिका में नजर आईं। अब फिल्म रिलीज हो गई है, जो दर्शकों को हंसाने के साथ साथ एक ताकतवर संदेश देने की ताकत रखती है।

अभिनव त्यागी उर्फ चिंटू त्यागी (कार्तिक आर्यन) की पढ़ाई पूरी होते ही पेरेंट्स उसकी शादी करा देते हैं, क्योंकि हाल ही में उसकी PWD विभाग में नौकरी भी लगी है। शादी से चिंटू और उनकी पत्नी वेदिका त्रिपाठी (भूमि पेडनेकर) काफी खुश हैं। वेदिका भी वर्किंग वीमेन हैं। शादी को कुछ साल गुजरते हैं कि चिंटू को ऑफिस में वो उर्फ तपस्या सिंह (अनन्या पांडे) मिल जाती हैं। तपस्या को प्लॉट दिखाने के बहाने चिंटू उनके करीब जाना शुरू हो जाते हैं। और इसकी खबर वेदिका को लग जाती है। लगे हाथ वेदिका चिंटू को छोड़ देती है। अब चिंटू क्या करेगा, वेदिका को वापस ला पायेगा या नहीं, या फिर तपस्या से शादी करेगा इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

कार्तिक आर्यन आज के समय का उभरता हुआ सितारा है। उन्होंने इस फिल्म में खुद को एक पति के रूप में ढाल लिया है। चाल-ढाल से लेकर बोलचाल में भी वे उत्तर प्रदेश का फील देते हैं। उनकी क्यूटनेस से भरी कॉमेडी लाजवाब है। भूमि पेडनेकर ने पत्नी का किरदार बाखूबी निभाया। साथ ही अनन्या वो के किरदार में परफेक्ट बैठी हैं। साथ ही अपारशक्ति खुराना की कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है।

किसी फिल्म का रीमेक बनाना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। यह फिल्म 1978 में आई 'पति पत्नी और वो' का रीमेक है। जोकि एक हिट फिल्म थी। अब इस फिल्म को आज के हिसाब से ढालना आसान काम नहीं था। इस काम को डायरेक्टर मुद्दसर अजीज ने बड़ी चतुराई के साथ किया है। साथ ही उन्होंने फिल्म में एक मजबूत मेसेज देने का भी प्रयास किया है। जो आज की महिलाओं को और अधिक साहसी बनाता है। फिल्म के म्यूजिक और गानों में और काम करने की जरूरत थी, साथ ही कार्तिक आर्यन है तो मोनोलॉग होना चाहिए, इससे भी डायरेक्टर्स को बचना चाहिए।

अगर आप कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं साथ ही हंसी के साथ साथ घर एक मैसेज लेकर जाना चाहते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए है। 'पति पत्नी और वो' के लिए साल के आखिर में पैसा डालना आपके लिए गलत निर्णय नहीं होगा।

रेटिंग्स: 3.5/5

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें