Advertisement

दबंग की स्वच्छता पर दबंगई


दबंग की स्वच्छता पर दबंगई
SHARES

मुंबई – बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने शनिवार को बीएमसी कार्यालय में जाकर आयुक्त अजॉय मेहता से मुलाकात की। उन्होंने बीएमसी के साथ स्वच्छता मुहिम में काम करने की तैयारियां दिखाई। इस मौके पर उन्होंने बीइंग ह्यूमन संस्था की तरफ से बीएमसी को 5 मोबाईल टॉयलेट (चलते-फिरते टॉयलेट) देने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने मन की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि मुंबई हमारा घर है और इस घर को साफ रखने की जवाबदारी हमारी है।
इस मौके पर युवासेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे, उपायुक्त (आयुक्त कार्यालय) रमेश पवार, ए विभाग के सहायक आयुक्त किरण दिघावकर, बीइंग ह्यूमन समाजसेवी संस्था के अलविरा खान - अग्निहोत्री आदि उपस्थित थे। बीएमसी स्वच्छता को लेकर लगातार प्रयत्नशील है, बीएमसी ने खुले में शौच को रोकने के लिए कई तरह की मुहिम भी चलाई हैं। मुंबई के समुद्री किनारों, सार्वजनिक जगह, कचरा डालने वाली जगहों व मुंबई के नालों के आस पास सफाई रहे इसके लिए बीएमसी ने 30 हजार कर्मचारियों को नियमित रूप से काम पर लगाया है। इसके साथ ही इस काम में आम जनता के सहयोग की जरूरत है। बीएमसी को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिले इसलिए सलमान खान ने इस ओर अपने कदम बढ़ाए हैं, मुझे विश्वास है कि जनता स्वच्छता की मुहिम में जरूर साथ देगी, इस तरह का विश्वास आयुक्त ने व्यक्त किया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें