इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू की नई पोस्ट ने उनके फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी हैl कुणाल खेमू द्वारा पोस्ट किये गए लव लेटर ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर यह लव लेटर किसके लिए है?
कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, प्रेम कहानियां तो बहुत सारी देखी होंगी, लेकिन ऐसी प्रेम कहानी सिर्फ सोची होगी1 मेरे प्यार से जल्द ही मिलूंगा और आपको एक मनोरंजक सेर कराऊंगाl
यह वीडियो आपको बहुत ही उत्साहित कर देगा क्योंकि इसमें कुणाल खेमू खुदका नाम नंदन होने का दावा कर यह पत्र उन्होंने अपने प्रिय के लिए लिखा है ऐसे दर्शाया है l दिलचस्प बात यह है की इस पत्र में 21 वीं सदी की शायरी लिखी है, जिसने प्रेक्षकों को उत्साहित कर दिया है कि अब आगे क्या होगा?