Advertisement

मनसे ने प्रसून जोशी से मांगा इस्तीफा, 'पीएम नरेंद्र मोदी' के लिए नियमों का उल्लंघन करने का लगाया आरोप


मनसे ने प्रसून जोशी से मांगा इस्तीफा, 'पीएम नरेंद्र मोदी' के लिए नियमों का उल्लंघन करने का लगाया आरोप
SHARES

पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने काफी हमलावर रुख अपनाया हुआ है। मनसे की मांग है कि इस फिल्म को चुनाव के पहले रिलीज न होने दिया जाए। यही नहीं अब मनसे ने सीबीएफसी के चेयरमैन प्रसून जोशी से यह कह कर इस्तीफा मांगा है कि प्रसून जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को  नियमों को ताक पर रख कर फिल्म को सर्टिफिकेट दिया है।

पढ़ें: मनसे की चेतावनी, नहीं रिलीज होने देंगे 'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म!

इसके पहले मनसे ने फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने कि धमकी दे चुकी है। मनसे ने यह कह कर फिल्म का विरोध किया है कि चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है तो ऐसे में यह फिल्म कैसे रिलीज हो सकती है। यही नहीं मनसे का यह भी कहना है कि फिल्म को लेकर इस बात का भी काफी भ्रम फैलाया जा रहा है कि इस फिल्म को लेकर कई लोगों ने योगदान दिया है।

मनसे के अलावा इस फिल्म का विरोध अन्य विपक्षी पार्टियाँ भी कर रही हैं। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि फिल्म आचार संहिता का उल्लंघन करती है। और चुनावों के दौरान फिल्म की स्क्रीनिंग सिनेमाघरों में होना वोटर्स को प्रभावित करेगा। इन्ही सब विवादों के कारण फिल्म को कोर्ट सहित चुनाव आयोग में भी चुनौती दी गयी थी।  

पढ़ें: 'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म राहुल गांधी को जरुर पसंद आएगी- विवेक ओबेरॉय

आपको बता दें कि काफी अनिश्चीतिताओ के बीच आख़िरकार फिल्म के रिलीज डेट 11 अप्रैल तय हो ही गयी। जबकि पहले इसकी रिलीज डेट 5 अप्रैल को तय की गयी थी।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें