Advertisement

प्रकाश राज ने अपने कर्मचारियों को दी मई महीने तक की सैलरी

प्रकाश राज ने कहा है कि वे जरूरतमंद लोगों की हर हाल में मदद करेंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, जनताकर्फ्यू मेरे रिजर्व फंड की तरफ ध्यान दें, मैंने फार्म, घर, फिल्म प्रोडक्शन और पर्सनल स्टाफ की मई महीने तक की सैलरी दे दी है।

प्रकाश राज ने अपने कर्मचारियों को दी मई महीने तक की सैलरी
SHARES

कोरोना वायरस के चलते देश के ज्यादातर शहरों में आज से लेकर 31 मार्च तक लॉकडाउन है। इसकी वजह से ज्यादातर लोग जो दिन रोजा पर काम करते हैं उनके सामने खाने पीने की भी समस्या पैदा हो गई हैं। ऐसे मौके पर एक्टर और नेता प्रकाश राज ने एक बड़ा उदाहरण पेश किया। एक्टर ने अपने स्टाफ की मई महीने तक की सैलरी दे दी है।

साथ ही एक्टर प्रकाश राज ने कहा है कि वे जरूरतमंद लोगों की हर हाल में मदद करेंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, जनताकर्फ्यू मेरे रिजर्व फंड की तरफ ध्यान दें, मैंने फार्म, घर, फिल्म प्रोडक्शन और पर्सनल स्टाफ की मई महीने तक की सैलरी दे दी है। मैंने रास्ता खोजा है जो मेरी तीन फिल्मों की शूटिंग रुक गई है, उनमे दिन रोजा के हिसाब से काम करने वाले लोगों की कमसे कम एडवांस में 15 दिन की सैलरी प्रदान करने का। मेरा काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। मैं जो भी कर सकता हूं, वह सब करूंगा। मेरी सभी से विनती है कि अगर आप अपने आस पास के जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं तो जरूत करें। यह मौका है कुछ करने का, यह समय है एक दूसरे का साथ देने का।

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रकाश राज अपनी फैमिली के साथ फार्म हाउस में Quarantined किया हुआ है। 

प्रकाश राज ने जहां साउथ की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया तो वहीं उन्होंने बॉलीवुड में सलमान खान के साथ वांटेड, दबंग और अजय देवगन के साथ सिंघम जैसी फिल्मों में काम किया है।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें