Advertisement

इरफान खान ने इस तरह की थी अपनी आखिरी फिल्म 'अंग्रेज़ी मीडियम' की शूटिंग

इरफान खान को आखिरी बार फिल्म 'अंग्रेज़ी मीडियम' में देखा गया। यह फिल्म 13 मार्च को रिलीज हुई। फिल्म में इरफान की बेटी का किरदार राधिका मदान ने निभाया। राधिका ने बताया था कि वे 'अंग्रेज़ी मीडियम' की शूटिंग के वक्त क्या फील करते थे।

इरफान खान ने इस तरह की थी अपनी आखिरी फिल्म 'अंग्रेज़ी मीडियम' की शूटिंग
SHARES

एक ऐसा कलाकार जिसने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया, कैंसर से शेर की तरह लड़ाई लड़ी। जिंदगी के आखिरी मुकाम तक फिल्मों में काम किया, जी हां मैं बात कर रहा हूं इरफान खान की जिन्होंने 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'अंग्रेज़ी मीडियम' में देखा गया। यह फिल्म 13 मार्च को रिलीज हुई। फिल्म में इरफान की बेटी का किरदार राधिका मदान ने निभाया। राधिका ने बताया था कि वे 'अंग्रेज़ी मीडियम' की शूटिंग के वक्त क्या फील करते थे और किस तरह से दूसरे लोगों को मोटिवेट करते थे। उन्होंने कभी फील नहीं होने दिया कि वे बीमार हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान राधिका मदान ने इरफान खान के बारे में बात करते हुए कहा, इरफान सर ने इतना भी शो नहीं होने दिया कि उन्हें जुकाम भी हुआ है। सेट का बेहद ही पॉजिटिव माहौल था। कैमरामैन से लेकर फिल्ममेकर तक उनको जो सम्मान देते थे वह देखने लायक था। उनसे कभी किसी ने नहीं बोला कि तुम्हे हायर किया है काम करो। इस तरह के रिश्ते अपने आपमें बहुत खूबसूरत लगते हैं। उनका जो काम था, बियॉन्ड स्क्रिप्ट और बियॉन्ड कॉन्ट्रैक्ट था। होमी (डायरेक्टर) को पता रहता था कि कब पैकअप करना है और इरफान सर को पता रहता था कब उन्हें पुश करना है। 

राधिका मदान ने आगे कहा, होमी को पता चल जाता था कि इरफान सर की एनर्जी लो हो रही है तो वे तत्काल पैकअप की बात करते थे। साथ ही उनके लिए वे कैमरा एंगल भी ऐसा सेट करते थे ताकि उन्हें बार बार टेक ना लेना पड़े। सब एकदूसरे का सपोर्ट कर रहे थे। हम सबको पता था कि इरफान सर हमारी प्रमुखता हैं।

राधिका ने कहा, मैंने कभी ये नहीं बोला कि उनका सीन पहले क्यों लिया जा रहा है, मेरा क्यों नहीं, क्योंकि हमें उन्हें बचाना था।  हमें उनको सपोर्ट करना था।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें