सुपरस्टार रजनीकांत और नयनथारा स्टारर फिल्म 'दरबार' की शूटिंग इस समय मुंबई में चल रही है। पर उस वक्त बवाल हो गया जब फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगाडोस रजनीकांत के साथ मुंबई के एक कॉलेज में शूटिंग कर रहे थे। लेकिन अब फिल्म सेट पर एक विवाद के चलते इसकी शूटिंग को रोक दिया गया है। फिल्म के सेट पर इसके क्रू मेंबर्स द्वारा कड़ी सुरक्षा को लेकर छात्र नाराज थे।
फिल्म के क्रू मेंबर्स ने शूटिंग के दौरान किसी भी रूप से फोटोज क्लिक करने और वीडियो बनाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा रखी थी। इसी के साथ शूटिंग एरिया को भी पूरी तरह से बैरिकेड किया गया था। इस बात को लेकर छात्र नाराज थे और उन्होंने गुस्से में आकर कॉलेज की छत से फिल्म के क्रू मेंबर्स पर पथराव करना शुरू कर दिया था।
छात्रों के रवैये से नाराज एआर मुरुगाडोस ने कॉलेज मैनेजमेंट से शिकायत भी की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद अब एआर मुरुगाडोस शूटिंग लोकेशन भी बदलने का सोच रहे हैं।
इस फिल्म में रजनीकांत एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के लिए उन्होंने 22 अप्रैल से मुंबई में शूटिंग शुरू की तो वहीं इसके अगले दिन से नयनथारा ने भी उन्हें जॉइन किया। यह कॉप ड्रामा फिल्म 2020 में रिलीज होगी।