Advertisement

काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर पहुंचे सैफ अली खान का गुस्सा सातवें आसमान पर

काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर पहुंचे सैफ अली खान ने अपने ड्राइवर को कहा शीशा बंद करो नहीं तो पड़ेगी।

काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर पहुंचे सैफ अली खान का गुस्सा सातवें आसमान पर
SHARES

काला हिरण शिकार मामले में फसे सितारों की गुरुवार को जोधपुर कोर्ट में आखिरी सुनवाई है। पर उनका फ्रस्ट्रेशन अभी से ही निकलना शुरु हो गया है। बुधवार को मूबई से जोधपुर रवाना हुए सैफ अली खान ने अपना गुस्सा अपने ड्राइवर पर निकाला है।

दरअसल सैफ का ड्राइवर कार को आगे की तरफ लेकर जा रहा था, और गाड़ी का शीशा खुला हुआ था। इतने में क्या था सैफ अली खान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने अपने ड्राइवर से कहा, भाईसाब शीशा ऊपर करो और रिवर्स करो नहीं तो पड़ेगी एक। सैफ की फटकार सुनते ही ड्राइवर ने लगेहाथ शीशा ऊपर कर लिया। सैफ का इस तरह का बर्ताव दिखाता है कि इस केस को लेकर वे कितने डरे हुए हैं।

 सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और जोधपुर निवासी दुष्यंत सिंह पर आरोप है कि उन्होंने 1 और 2 अक्टूबर 1998 को जोधपुर में देर रात लूणी थाना इलाके के कांकाणी गांव में दो काले हिरण का शिकार किया था। मामले से संबंधित पेश किए गए गवाहों ने कोर्ट को बताया था कि सलमान खान ने हिरण का शिकार किया था। और उस समय ये सभी आरोपी जिप्सी गाड़ी में सवार थे। गवाह के अनुसार, जिप्सी में मौजूद सभी सितारों ने सलमान को शिकार करने के लिए उकसाया था जिसके बाद गोली की आवाज सुन कर सभी गांव वालें एकत्र हुए थे। पर गांव वालों को देख सभी सितारे वहां से भाग निकले थे।

सलमान खान समेत  सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे जोधपुर पहुंच चुकी हैं। वहीं तबू के साथ छेड़छाड़ की खबर भी सामने आ रही है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें