Advertisement

मुझे नहीं पता मेरे फैंस मुझमें क्या देखते हैं: सलमान खान

'भारत' की रिलीज से पहले सलमान खान से मुंबई लाइव ने खास मुलाकात की। इस मुलाकात में सलमान ने फिल्म और निजी जिंदगी से जुड़े सवालों का खुलकर जवाब दिया।

मुझे नहीं पता मेरे फैंस मुझमें क्या देखते हैं: सलमान खान
SHARES

बॉलीवुड में भाईजान, बजरंगी भाईजान और दबंग के नाम से मशहूर सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी नजर आने वाली हैं। फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म रिलीज हो उससे पहले सलमान खान से मुंबई लाइव ने खास मुलाकात की। इस मुलाकात में सलमान ने फिल्म और निजी जिंदगी से जुड़े सवालों का खुलकर जवाब दिया।

 

क्या आपको लगता है कैटरीना भारत के लिए परफेक्ट च्वाइस हैं और प्रियंका चोपड़ा रॉन्ग च्वाइस थीं?

नहीं प्रियंका को रॉन्ग च्वाइस नहीं कहा जा सकता। कैटरीना ने मेरे साथ ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म की थी और इसके अलावा अली (डायरेक्टर, अली अब्बास जफर) ने कहा कि इसमें इंडियन टाइप का किरदार है जोकि कैरटरीना के लिए मुश्किल होगा। मैंने कहा कमाल करते हो यार उसने राजनीति से लेकर कितनी सारी फिल्मों में इस तरह के किरदार निभाए हैं। अली ने बताया कि प्रियंका का फोन आया था शादी एण्ड ऑल। तो फिर जाकर कैटरीना फायनल हुईं। प्रियंका और अर्पिता (सलमान खान की बहन) की अच्छी दोस्ती है, प्रियंका घर भी आई थी उसने बताया ऐसा ऐसा है, शादी करने जा रही हूं निक के साथ।

 

बॉलीवुड में कई नए चेहरे सामने आए हैं और वे काफी अच्छा भी कर रहे हैं, बावजूद इसके आपके फैंस की तादात सबसे ज्यादा है, कोई खास वजह?

ऊपर वाले नवाजा है! मुझे पता नहीं मेरे फैंस मुझमें क्या देखते हैं। मेरी समझ से जिस टाइप की फिल्में मैं करता हूं, करते आया हूं, वे फिल्मों वो हैं जो मैंने बचपन में देखी हैं। तो मैंने जो रिएक्ट किया है और मैंने सोचा है कि हमारा हीरो कैसा होना चाहिए, तो वही मैं अपने फैंस को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाता हूं।

 

आपने हाल ही में कौन से वेब शो देखे हैं?

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के 4 शो एपिसोड देखे, उसके बाद ब्रेक लग गया। देखने का समय ही नहीं मिला। इसके अलावा मैंने ‘टाबू’ और ‘ऐरो’ सिरीज देखा है।

जैकी श्रॉफ के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा, साथ ही फिल्म में उनको कास्ट करने का आयडिया किसका था?

उनके साथ काम करना बेहद मजेदार रहा है। मैंने पहले भी उनके साथ बहुत काम किया है। उनको फिल्म में कास्ट करने का मेरा ही आयडिया था।

जब आपकी फिल्मों को क्रिटिक्स निगेटिव रिव्यू देते हैं, तो उस समय आपकी क्या स्थिति रहती है?  

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरी फिल्म के बारे में और मेरे बारे में क्या लिखते हैं। उनको क्या है कुछ भी रिव्यू दे देते हैं, किसी फिल्म को 5 स्टार दे देते हैं और किसी को माइनस। वो लोग फिल्म बनाए तो समझ में आए कि एक फिल्म बनाने में कितनी मेहनत और कितना पैसा लगता है। पर निगेटिव लोगों से क्या उम्मीद कर सकते हैं?

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें