Advertisement

सलमान खान की फिल्मों के डायलॉग और गाने लिखने वाले जलीस शेरवानी का निधन

जलीस शेरवानी ने सलमान की ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘बागी’, ‘गर्व’, ‘हम तुम्हारे हैं सनम’, ‘दबंग’, ‘दबंग 2’, ‘वांटेड’, ‘हैलो ब्रदर’ और हाल ही में रिलीज हुई ‘टाइगर जिंदा है’ के गाने और डायलॉग लिखे थे।

सलमान खान की फिल्मों के डायलॉग और गाने लिखने वाले जलीस शेरवानी का निधन
SHARES

सलमान खान जैसे सितारों की फिल्मों के लिए गाना और डायलॉग लिखने वाले मशहूर गीतकार और स्क्रीन राइटर जलीस शेरवानी का आज मुंबई में निधन हो गया है। वे करीब दो सालों से से बीमारी से जूझ रहे थे।

जानकारी के मुताबिक जलीस शेरवानी करीब दो साल से बीमार थे। उन्हें डायबिटीज की बीमारी थी और कुछ समय पहले उनका शूगर लेवल काफी बढ़ गया था और आखिर में उन्होंने इस दुनियां को अलविदा कह दिया।

जलीस शेरवानी के पार्थिव शरीर को अस्पताल से उनके निवास स्‍थान ओशिवारा, अंधेरी पश्चिम लाया गया है। फिल्म राइटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके जलीस शेरवानी को फिल्‍मों में शानदार डायलॉग्स लिखने के लिए जाना जाता था। उन्‍होंने प्रतिघात, कनवरलाल, संग्राम, एक था राजा, माफिया जैसी फिल्मों के संवाद लिखे थे। जलीस शेरवानी ने सलमान की ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘बागी’, ‘गर्व’, ‘हम तुम्हारे हैं सनम’, ‘दबंग’, ‘दबंग 2’, ‘वांटेड’, ‘हैलो ब्रदर’ और हाल ही में रिलीज हुई ‘टाइगर जिंदा है’ के गाने और डायलॉग लिखे थे।

जलीस शेरवानी यूपी के कासगंज के रहने वाले थे और काफी समय से मुंबई में रह कर फिल्‍मों में गीत तथा संवाद लिखा करते थे।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें