Advertisement

ऋषि कपूर की फिल्म ‘मुल्क’ की रिलीज पर मुंबई कोर्ट ने लगाई रोक

आपको बता दें 'मुल्क' फिल्म में ऋषि कपूर, तापसी पन्नू के अलावा आशुतोष राणा, प्रतीक बब्बर और प्राची देसाई भी प्रमुख भूमिका में हैं। ऋषि कपूर ने एक मुस्लिम का किरदार निभाया है वहीं प्रतीक बब्बर ने एक आतंकवादी का और तापसी पन्नू वकील के किरदार में नजर आएंगी।

ऋषि कपूर की फिल्म ‘मुल्क’ की रिलीज पर मुंबई कोर्ट ने लगाई रोक
SHARES

अनुभव सिन्हा की आगामी फिल्म ‘मुल्क’ 3 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार थी। पर बॉम्बे सेशन कोर्ट ने वंदना पुनवानी नामक महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है।

वंदना का आरोप है कि प्रोडक्शन और एंटरटेनमेंट एजेंसी बनारस मीडिया वर्क्स ने उनका बंगला किराए पर लिया था, पर उसका किराया अभी तक नहीं दिया है। इसलिए याचिका कर्ता ने कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कहा था कि इस प्रोडक्शन कंपनी के मालिक अनुभव सिन्हा है और जब तक वे 50 लाख किराया नहीं देते तब तक के लिए फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी जाए। कोर्ट ने फिलहाल रिलीज पर रोक लगा दी है। अगली सुनवाई 2 अगस्त को होगी।

याचिकाकर्ता के मुताबिक साल 2011 में मुंबई स्थित उनका बंगला अनुभव सिन्हा की कंपनी बनारस मीडिया वर्क्स ने किराए पर लिया था, वे इसे ऑफिस का रूप देना चाहते थे। पर बीएमसी ने उन्ही इसकी परमिशन नहीं दी। जिसके बाद कंपनी ने किराया देने से ही इंकार कर दिया।

वहीं इस संबंध में फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, कोर्ट ने ‘मुल्क’ की रिलीज पर रोक लगा दी है, इस तरह की अफवाहों को वॉट्सऐप ग्रुप, सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है। हमें इस तरह का कोई ऑर्डर नहीं मिला है। फिल्म 3 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है।

आपको बता दें 'मुल्क' फिल्म में ऋषि कपूर, तापसी पन्नू के अलावा आशुतोष राणा, प्रतीक बब्बर और प्राची देसाई भी प्रमुख भूमिका में हैं। ऋषि कपूर ने एक मुस्लिम का किरदार निभाया है वहीं प्रतीक बब्बर ने एक आतंकवादी का और तापसी पन्नू वकील के किरदार में नजर आएंगी।   


'मुल्क' ट्रेलर

 

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें