Advertisement

‘अर्जुन रेड्डी’ हिंदी रीमेक की रिलीज डेट आई सामने, पर शाहिद नहीं हैं तैयार

तेलगू ‘अर्जुन रेड्डी’ में विजय देवरकोंडा लीड भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म को संदीप वंगा ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म की तारीफ खुद बाहुबली के डायरेक्टर एस एस राजमौली ने की थी। इस फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए इसको हिंदी में बनाने का निर्णय लिया गया।

‘अर्जुन रेड्डी’ हिंदी रीमेक की रिलीज डेट आई सामने, पर शाहिद नहीं हैं तैयार
SHARES

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ में राजा रावल रतन सिंह का किरदार निभाकर अपनी एक दमदार पहिचान बनाने वाले एक्टर शाहिद कपूर ने हाल ही में ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग पूरी की है। अब उनकी अगली तेलगू हिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के हिंदी रीमेक की रिलीज डेट सामने आ गई है।

संदीप वंगा द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक 21 जून 2019 को रिलीज होगा। इस खबर की पुष्टि टी सीरीज ने ट्वीट करके की है।

तेलगू ‘अर्जुन रेड्डी’ में विजय देवरकोंडा लीड भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म को संदीप वंगा ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म की तारीफ खुद बाहुबली के डायरेक्टर एस एस राजमौली ने की थी। इस फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए इसको हिंदी में बनाने का निर्णय लिया गया।

खबरें थी कि शाहिद कपूर जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरु करने वाले हैं। पर सूत्रों की माने तो अब इस फिल्म की शूटिंग अगस्त के आखिर में ही शुरु हो पाएगी। इसकी वजह खुद शाहिद है। उन्हें इस फिल्म के किरदार में घुसने के लिए अभी और वक्त की जरूरत है। वे अपनी दाढ़ी भी बढ़ाना चाहते हैं। हालांकि मेकर्स का कहना था कि वे नकली दाढ़ी से भी काम चला सकते हैं। पर अधिक रियल बनाने के मकसद से शाहिद ऐसा नहीं करना चाहते हैं।  


Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें