Advertisement

शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' विवादों में, सिख समुदाय भड़का

शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जीरो' पर सिख समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगा हैं। फिल्म 'जीरो' के एक पोस्टर को लेकर सिख समुदाय ने नाराजगी जताई है।

शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' विवादों में, सिख समुदाय भड़का
SHARES

शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जीरो' पर सिख समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगा हैं। फिल्म 'जीरो' के एक पोस्टर को लेकर सिख समुदाय ने नाराजगी जताई है। इस पोस्टर में शाहरुख ने कृपाण धारण की हुई है। इसीलिए कई सिख समुदाय ने फिल्म को लेकर अपना विरोध जताया है।

क्या है पोस्टर में?

फिल्म के पोस्टर में शाहरुख नंगे बदन पर नोटों का हार पहने हुए हैं और गले में गातरा (कृपाण) पहने दिखाई दे रहे हैं, जो सिखों के पवित्र पांच ककारों में से एक है। इसे को लेकर सिख समुदाय नाराज बताया जा रहा है।

क्या कहता है सिख समुदाय 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिख समुदाय के धर्म प्रचार कमिटी के चेयरमेन परमजीत सिंह राणा ने एक लेटर जारी किया है जिसमें उन्होंने शाहरुख खान पर आरोप लगते हुए कहा है कि वे कृपाण पहने हुए नजर आ रहे हैं, जो इसका (कृपाण) का मजाक उड़ाने के समान है। लेटर में आगे लिखा गया है कि कृपाण सिखों का धार्मिक चिह्न है। इनके साथ मानवीय भावनाएं और संकल्प भी जुड़े हुए हैं। लेकिन फिल्मों में इस तरह धार्मिक चिन्हों का मजाक उड़ाना ट्रेंड सा बन गया है।

वर्ना करेंगे फिल्म का विरोध  

राणा ने फिल्म निर्माताओं और शाहरुख खान को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह जल्द से जल्द अपने इस पोस्टर को वापिस लें साथ ही फिल्म से भी उन सभी दृश्यों को भी हटाएं, जिनमें कृपाण का मजाक उड़ाया गया है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो फिल्म के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए इसकी रिलीज को रोका जाएगा।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में फिल्म 'मनमर्जियां' में भी सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था।  

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें