Advertisement

जायरा वसीम पर शिवसेना के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस ने भी उठाया सवाल

कश्मीरी मूल की जायरा के फिल्मों में काम करने के कारण उन पर कट्टरपंथियों ने कई बार जुबानी हमले भी किए थे। जायरा के इस कदम के लिए बॉलीवुड के कई कलाकारों ने उनकी आलोचना की है।

जायरा वसीम पर शिवसेना के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस ने भी उठाया सवाल
SHARES

अभिनेत्री जायरा वसीम के ऐक्टिंग छोड़ने के फैसले पर अब राजनीतिक दलों ने उन पर निशाना साधा है। पहले शिवसेना और बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी जायरा के धर्म को आधार पर ऐक्टिंग छोड़ने के फैसले पर सवाल उठाया है। आपको बता दें जायरा ने रविवार को एक लंबे फेसबुक पोस्ट द्वारा फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले की जानकारी देते हुए बताया था कि वे इस चकाचौंध भरी दुनिया के कारण अल्लाह से और ईमान से दूर कर रहा था।

शिवसेना ने कसा तंज
जायरा के इस फैसले को लेकर कई लोगों ने उन पर सवाल उठाये तो कुछ लोगों ने इसे उनकी निजी इच्छा बताई। अब जायरा पर शिवसेना और बीजेपी ने सवाल उठाया है। कांग्रेस छोड़ कर हाल ही में शिवसेना में शामिल हुई प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने जायरा के फैसले पर ट्विटर पर लंबी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, धर्म के आधार पर अपने करियर का फैसला न करें। यह आपके धर्म को असहिष्णु बताता है जबकि हकीकत में ऐसा नहीं है। यह एक बड़ा प्रतिगामी कदम है और इस गलत धारणा को और पुष्ट करता है कि इस्लाम में सहिष्णुता की जगह नहीं है।

बीजेपी ने सवाल उठाए
जबकि बीजेपी ने जायरा के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, जायरा ने यह ऐक्टिंग छोड़ने का फैसला दबाव में लिया है। वह लगातार कट्टरपंथी समूहों के निशाने पर भी थीं।'

रवीना टंडन ने उठाया सवाल 
हर मुद्दे पर सोशल मीडिया पर खुलकर बोलने वाली रवीना टंडन ने भी जायरा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि 2 फिल्म पुराने लोग इंडस्ट्री से जो कुछ भी मिला उसके लिए कृतज्ञ नहीं हैं। काश ऐसे लोग गरिमापूर्ण तरीके से बाहर निकलते और अपने दकियानूसी विचार खुद तक ही सीमित रखते।

बता दें कि कश्मीरी मूल की जायरा के फिल्मों में काम करने के कारण उन पर कट्टरपंथियों ने कई बार जुबानी हमले भी किए थे। जायरा के इस कदम के लिए बॉलीवुड के कई कलाकारों ने उनकी आलोचना की है। अभिनेत्री के इस फैसले के लिए लोगों ने घाटी की कट्टरवादी सोच को जिम्मेदार ठहराया गया है। इस विवाद में बॉलीवुड के बाद राजनीतिक दल भी शामिल हो गए हैं। भाजपा ने तो जायरा के इस फैसले की जांच कराने की मांग की है। 

यह भी पढ़ें: 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम ने बॉलीवुड से किया तौबा, वजह है हैरान करने वाली!

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें