Advertisement

Interview-शिवालिका के बॉलीवुड डेब्यू में यश राज कनेक्शन, जानिए और भी बहुत कुछ

‘ये साली आशिकी’ फिल्म में शिवालिका अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। मुंबई लाइव ने शिवालिका से खास मुलाकात कर उनसे विभिन्न मुद्दों पर बात की।

Interview-शिवालिका के बॉलीवुड डेब्यू में यश राज कनेक्शन, जानिए और भी बहुत कुछ
SHARES

‘किक’ और ‘हाउसफुल 3’ जैसी फिल्मों की असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकीं शिवालिका ओबेरॉय अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म का नाम है ‘ये साली आशिकी’ और हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ जो दर्शकों को खासा पसंद आया है। फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई लाइव ने शिवालिका से खास मुलाकात कर उनसे विभिन्न मुद्दों पर बात की।

View this post on Instagram

GLO from within. ✨

A post shared by Shivaleeka Oberoi (@shivaleekaoberoi) on

करीना की दीवानी

शिवालिका ने कहा, मेरा जन्म मुंबई का है और मैं यहीं पर पली बढ़ी हूं। मैं 5 साल की उम्र से करीना कपूर की बहुत बड़ी वाली फैन हूं। मुझे घर पर सब पू कहकर ही बुलाते थे। मैं करीना के सभी सीन्स इन एक्ट करती थी। जो भी मुझे मेरे नाम से बुलाता था, मैं बोलती थी कि मुझे पू कहकर बुलाओ। मेरी फैमिली एजुकेशन बैकग्राउंड से है इसलिए मुझे देखकर काफी परेशान हो गए थे। मां का कहना था कि कमसे कम ग्रेजुएशन पूरा करो उसके बाद जो करना है करो।

अनुपम खेर से सीखी एक्टिंग

शिवालिका ने कहा, कॉलेज करते वक्त ही मैंने अनुपम खेर जी की एक्टिंग क्लासेस ज्वाइन कर ली थी। मां को तो लगा था 2-4 दिन में मैं छोड़ दूंगी। पर मैंने लगातार जारी रखा, जिसके बाद मां समझ गई थीं कि अब यह यही करेगी और बाद में उन्होंने मेरा काफी सपोर्ट किया। जब मैंने क्लाइस ज्वाइन की थी उस वक्त में सिर्फ 16 साल की थी। मैं बस से एक्टिंग क्लासेस जाया करती थी। पापा मुझे बस स्टॉप तक ड्रॉप किया करते थे।

एयरटेल में मिला पहला ऐड


शिवालिका ने कहा, मेरे करियकर का पहला ऐड मुझे एयरटेल का मिला था। उसमें अमायरा दस्तूर के साथ मेरा छोटा सा मोन्टाज था। हम दोनों वहां पर बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे। मैंने वहीं से ऑडिशन देना शुरु किए और मुझे सीरियल्स ऑफर होने लगे। हेमा मालिनी के प्रोडक्शन का वह शो था, बातें हुई पर किन्ही कारणों की वजह से वह शो नहीं हो सका। उसके बाद मुझे और भी सीरीयिल के ऑफर आए पर मैंने सोचा अब मैं बॉलीवुड ही करूंगी।

दावतें इश्क के ऑडिशन ने दिलाई ये साली आशिकी 

शिवालिका ने कहा, वैसे तो मैंने बहुत सारी फिल्मों और ऐड के लिए ऑडिशन दिए हर जगह से रिजेक्शन ही हाथ लगा। मैंने यशराज की फिल्म ‘दावतें इश्क’ के लिए भी ऑडिशन दिया था, जो वर्धन पुरी ने देखा और उसी के हिसाब से मुझे ‘ये साली आशिकी’ के ऑडिशन के लिए बुलाया गया और मुझे यह फिल्म मिल सकी।

फिल्म में किरदार 

शिवालिका ने कहा, इस फिल्म में मैं मीति का किरदार निभा रही हूं, जो कि दिल्ली बेस्ड लड़की है। साथ ही यह कैरेक्टर बहुत ही स्ट्रॉग है। मैं खुद को इस किरदार से रिलेट भी कर पाती हूं और मैं ही नहीं हरेक लड़की इस किरदार से खुद को रिलेट कर पाएगी।  


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें