Advertisement

दीपिका हों या ‘सिंबा’, खुलकर बोले रणवीर सिंह

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण से लेकर अपनी आगामी फिल्म 'सिंबा' के बारे में खुलकर बात की है। इस बातचीत के दौरान वे काफी इमोशनल भी हुए।

दीपिका हों या ‘सिंबा’, खुलकर बोले रणवीर सिंह
SHARES

‘मैंने हमेशा सपना देखा था कि वह (दीपिका पादुकोण) मेरे साइड में बैठी होंगी और मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलेगा, मैं उन्हें एक किस देकर स्टेज पर जाउंगा। स्टेज पर जाकर क्या बोलूंगा, मैंने कुछ प्लान नहीं किया था। स्पीच वगैरह पहले से प्लान करके रखना... ऐसा लगता है कहीं पनौती ना हो जाए, इसलिए मैं कभी कुछ प्लान ही नहीं करता, खुदा ना खास्ता नहीं मिले तो दिल टूट जाता... (हंसते हुए)। प्लान तो किया नहीं और ऊपर जाकर कुछ तो बोलना था माइक पर, तो जो आया दिल में बोल दिया।‘ ये हैं मस्तानी के बाजीराव यानी दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह जिनकी हाल ही में शादी हुई है दीपिका के लिए प्यार इनकी आंखों में साफ झलकता है। ‘सिंबा’ फिल्म के इंटरव्यू के दैरान उन्होंने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने, ‘सिंबा’ और दीपिका के बार में खुलकर बात की...


पंकज त्रिपाठी ने आपकी तारीफ की, आपके स्ट्रगल का जिक्र किया, क्या आप एक साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं?

पंकज त्रिपाठी जी बहुत ही बड़े कलाकार हैं, उनकी जो वैल्यू है लोगों को अभी पता चल रही है। जहां देखो छाए हुए हैं, वेब सीरीज में छाए हैं, फिल्मों में छाए हैं। ‘गुंडे’ फिल्म में भी उनका एक छोटा किरदार था। हम जल्द ही साथ में एक फिल्म करने वाले हैं, इसका अनाउंसमेंट भी जल्द ही होगा। वे जिन जिन व्यक्तियों शाद अली, अली अब्बास जफर से जुड़े हैं वे मुझसे भी मेरे स्ट्रगलिंग समय से जुड़े हैं। शायद पंकज जी ने उस समय से मुझे देखा होगा। उनका दिल बहुत बड़ा है, वे एक बेहतरीन कलाकार हैं।


सीनियर कलाकार के साथ काम करने का आपका अनुभव किस तरह का रहा?

मुझे इस तरह के सीनियर एक्टर से प्रेरणा मिलती है। अब आप इस कड़ी में ‘सिंबा’ को ही देख लो पहली बार आशुतोष राणा के साथ काम कर रहा हूं। उनसे बात करने में कितना कुछ निकला, कितना कुछ मैंने सीखा है। सिद्धार्थ जाधव भी कमाल के कलाकार हैं, उनसे भी बहुत कुछ सीखने मिला। ‘सिंबा’ में उनका क्या कमाल का किरदार है, जिस तरह से ‘पद्मावत’ में जिम साद का था।


‘सिंबा’ के लिए आपने किस तरह की डाइट फॉलो की?

रोहित सर (रोहित शेट्टी) ने मुझे बोला था कि पुलिस की बहुत रियल बॉडी चाहिए, कोई भी पुलिस वाला सिक्स पैक लेकर नहीं घूमता है उनकी बॉडी बहुत ही टफ होती है। लगना चाहिए कि खाता पीता इंसान हैं। पहले में उनकी बात से राजी नहीं था बाद में मैंने उनकी बात मानी तब मुझे समझा की कितना रियल लगेगा। एक टाइम पर मैं बहुत हैवी खाना खा रहा था और जिम में भारी वेट उठाथा था, मेरी वर्दी फटने लगी थी। साथ ही मेरा बेल्ट भी फट रहा था। मसल्स बढ़ाने के लिए खाना पड़ता है और खाते हैं तो साइड का फैट भी बढ़ता है। मेरे मसल्स पूरी तरह से फूल गए थे, तब जाकर मैने कीटो डाइट शुरु किया और तीन हप्ते में काया पलट हो गई। कीटो डाइट मेरी बहन ने भी ट्राई किया था, पर उन पर काम नहीं किया और एक हप्ते में उल्टा उनका वजन बढ़ने लग गया था। तो मैं बताना चाहूंगा कि कीटो डाइट सबके लिए काम नहीं करती है।


‘सिंबा’ को दर्शक क्यों देखें?

फुल एंटरटेनिंग और एक शानदार मेसेज देने वाली फिल्म है। इस फिल्म का लीड एक्टर पहले करप्ट पुलिस वाला रहता है बाद में परिस्थितियां बदलती हैं और वह पूरी तरह से बदल जाता है और रेपिस्ट का खात्मा करने में जुट जाता है। फिल्म आपको हंसाएगी भी और रुलाएगी भी, बोलो तो फुल पैसा वसूल पिक्चर है।


रोहित शेट्टी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'सिंबा' में रणवीर सिंह के अलावा सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होगी। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें