Advertisement

सोनू सूद और श्रद्धा कपूर को PETA ने 'हॉटेस्ट वेजेटेरियन 2020' सम्मान से नवाजा

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने PETA की एक कुक बुक से प्रेरणा लेकर ही नॉनवेज खाना छोड़ दिया था।

सोनू सूद और श्रद्धा कपूर को PETA ने 'हॉटेस्ट वेजेटेरियन 2020' सम्मान से नवाजा
SHARES

जानवरों के बचाव में काम करने वाली संस्‍था पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (PETA)ने अभिनेता सोनू सूद और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को सम्‍मानित करने का निर्णय लिया है। PETA ने इस साल हॉटेस्ट वेजिटेरियन 2020 (Hotest vegetarian 2020) अवॉर्ड के लिए नाम सोनू सूद (sonu sood) को चुना है। हालांकि सोनू सूद के अलावा श्रद्धा कपूर (shradhha kapoor) को भी इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है।

सोनू सूद पेटा के प्रो वेजिटेरियन प्रिंट इंडिया कैंपेन में शामिल हुए थे और 'HUG A VEGETARIAN DAY' डे में भी हिस्सा लिया था। सोनू ने सोशल मीडिया की एक अपील को भी बढ़ावा दिया था, जिसमें मैकडोनाल्ड (McDonald) से कहा गया था कि वो अपने मेनू में मेकवीगन बर्गर को बढ़ावा दे। 

यही नहीं बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने PETA की एक कुक बुक से प्रेरणा लेकर ही नॉनवेज खाना छोड़ दिया था। वह हमेशा सोशल मीडिया पर स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन की रेसिपी पोस्ट करती हैं, साथ ही वे जानवरों पर होने वाले हमले पर बोलने का मौका कभी नहीं चूकती।

पेटा इंडिया (PETA India) के सेलिब्रिटी और पब्लिक रिलेशंस के निदेशक सचिन बंगेरा कहते हैं, " फल और सब्जियां कभी महामारी का कारण नहीं बनती। इसलिए इसे बढ़ाने के लिए सोनू सूद और श्रद्धा कपूर PETA के मिशन को साथ लेकर दुनिया को बदलने में मदद कर रहे हैं। 

आपको बता दें कि इसके पहले PETA ने मानुषी छिल्लर, सुनील छेत्री, अनुष्का शर्मा, कार्तिक आर्यन, विद्युत जामवाल, कंगना रनौत, शाहिद कपूर, रेखा, नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन जैसे सेलेब्रिटी को सम्मानित कर चुकी है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें