Advertisement

Satellite Shankar Review: बच्चों को पसंद आएगा सूरज का 'सुपर हीरो' वाला अंदाज!

फिल्म में सूरज एक फौजी के किरदार में फिट बैठे हैं पर डोलती लेखनी और कमजोर डायरेक्शन ने फिल्म का मजा किरकिरा कर दिया है।

Satellite Shankar Review: बच्चों को पसंद आएगा सूरज का 'सुपर हीरो' वाला अंदाज!
SHARES

फौजी पर हमारे देश में काफी फिल्में बन चुकी हैं और ज्यादातर फिल्मों को दर्शकों ने पसंद भी किया है। अब बॉलीवुड में एक और फौजी पर फिल्म बनी है 'सैटेलाइट शंकर' जिसमें एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली लीड रोल में हैं। फिल्म में सूरज एक फौजी के किरदार में फिट बैठे हैं पर डोलती लेखनी और कमजोर डायरेक्शन ने फिल्म का मजा किरकिरा कर दिया है।

हम सब जानते हैं कि एक फौजी की नौकरी बहुत ही कठिन होती है, उन्हें बहुत ही कम छुट्टियां मिलती हैं। ऐसा ही हाल है सैटेलाइट शंकर (सूरज पंचोली) का जो फौज में है। उसे एक एक्सीडेंट की वजह से 8 दिन का बेड रेस्ट मिलता है, पर वह यह बेड रेस्ट करने की बजाय गांव के लिए निकल जाता है। उसे गांव पहुंचने में 3 दिन और वहां से आने में 3 दिन लगने हैं। हर हाल में उसे 8वें दिन ड्यूटी जॉइन करनी है। बावजूद इसके वह निकल जाता है। पर गांव पहुंचने से पहले वह कई तरह की मुसीबतों में फंसता है, इनसे फाइट करके बड़ी मुश्किल में वह दक्षिण भारत में स्थित अपने गांव 8वें दिन पहुंच जाता है। पर वह वहां से जम्मू कश्मीर ड्यूटी पे वापस जा पाता है या नहीं यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

सूरज पंचोली एक फौजी के किरदार में फिट बैठे हैं। उनका जो एनर्जी लेवल था एक फौजी की तरह ही था। बीच बीच में अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसाने में भी कामयाब रहे हैं। साथ ही फिल्म में उनका एक सुपर हीरो वाला अवतार भी देखने को मिला है। इसके अलावा फिल्म में सूरज के अपोज़िट नजर आईं साउथ की एक्ट्रेस मेघा आकाश अपनी एक्टिंग से चौंका देंगी। आपको फिल्म में उनकी मासूमियत बेहद पसंद आएगी। साथ ही उनके डायलॉग्स आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे।

किसी भी फिल्म की कहानी उसकी आत्मा होती है, पर इस फिल्म में आत्मा के साथ खिलवाड़ हो गया है। साथ ही डायरेक्टर भी अपनी नाव को लेकर भटकते नजर आए हैं। इरफान कमल को अभी अपने डायरेक्शन में और अधिक निखार लाने की जरूरत है।

अगर आप देशभक्ति और आर्मी फिल्मों के शौकीन हैं तो इस फिल्म को अपने बच्चों के साथ देख सकते हैं। बच्चों के साथ क्यों? क्योंकि फिल्म में कुछ जगह पर 'हीरो' एक्टर सूरज 'सुपर हीरो' अवतार में नजर आए हैं, जो बच्चों को खासा पसंद आने वाला है।

रेटिंग्स: 2.5/5

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें