Advertisement

‘वाह जिंदगी’ के पोस्टर लॉन्च पर पहुंचे श्री श्री रवि शंकर, मेक इन इंडिया से प्रेरित है फिल्म

दिलचस्प बात यह है कि निर्माता अशोक चौधरी के अनुसार, फिल्म 'वाह जिंदगी' का शीर्षक भी श्री श्री रविशंकर जी द्वारा दिया गया है। वाह ज़िन्दगी मतलब ज़िन्दगी है परमानंद है।

‘वाह जिंदगी’ के पोस्टर लॉन्च पर पहुंचे श्री श्री रवि शंकर, मेक इन इंडिया से प्रेरित है फिल्म
SHARES

भारत सरकार की मुहिम मेक इन इंडिया से प्रेरित संजय मिश्रा, विजय राज, प्लाबिता बोरठाकुर, नवीन कस्तूरिया और मनोज जोशी स्टारर फिल्म ‘वाह जिंदगी’ का हाल ही में फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ है। इस मौके पर आध्यात्म गुरु श्री श्री रवि शंकर भी उपस्थित हुए। साथ ही उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।

‘वाह जिंदगी’ भारत सरकार की मेक इन इंडिया मुहिम से प्रेरित है। इस फिल्म एक खूबसूरत प्रेम कहानी को फिल्माया जाएगा, साथ ही राष्ट्र को एक महाशक्ति बनाने की यात्रा दिखाई जाएगी।

रविशंकर ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह विषय जागरुक करने वाला है। साथ ही उन्होंने टीम के प्रयासो की प्रशंसा की और देश को गौरवान्वित करने वाली फिल्म बताया।

दिलचस्प बात यह है कि निर्माता अशोक चौधरी के अनुसार, फिल्म 'वाह जिंदगी' का शीर्षक भी श्री श्री रविशंकर जी द्वारा दिया गया है। वाह ज़िन्दगी मतलब ज़िन्दगी है परमानंद और फ़िल्म में अभिनेता संजय मिश्रा ने भी एक प्रेरक संदेश देते हुए कहा, "ना हरनो जरुरी ना जीतनो जरुरी, ज़िन्दगी खेल के खेल है, खलनो जरूरी। इसलिए ज़िन्दगी को बस सेलिब्रेट करना है।

फिल्म शिवाजा फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है और वर्तमान में पोस्ट प्रोडक्शन में है। यह फिल्म जल्द ही इस साल की शुरुआत में वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें