Advertisement

Jai Mummy Di Trailer: दो गब्बर मम्मियों के बीच फंसी सनी-सोनाली की लव स्टोरी


Jai Mummy Di Trailer: दो गब्बर मम्मियों के बीच फंसी सनी-सोनाली की लव स्टोरी
SHARES

बॉलीवुड एक्टर सनी सिंह को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'उजड़ा चमन' में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने एक गंजे व्यक्ति का किरदार निभाया था। फिल्म को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी क्रिएट हुई थी। क्योंकि गंजेपन के मुद्दे पर आयुष्मान खुराना की 'बाला' भी बनी थी। 'उजड़ा चमन' , 'बाला' से पहले रिलीज हुई पर बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आई। पर वहीं 'बाला' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। अब एक बार फिर फिल्म 'जय मम्मी दी' से सनी सिंह किस्मत आजमाने के लिए तैयार है। आज इस कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।


'जय मम्मी दी' के ट्रेलर में सनी सिंह और सोनाली सेहगल की लव स्टोरी दिखाई गई है। पर इनकी प्रेम कहानी में उस वक्त अड़चन आती है, जब इन दोनों की मम्मियां गब्बर बनती हैं।

सनी सिंह ने ट्रेलर लॉन्च पर कहा, मैं बहुत खुश हूं कि यह फिल्म मेरे पास आई। मैंने शुरुआत से ही अलग अलग तरह किरदार निभाए हैं। जैसा कि मैंने 'उजड़ा चमन' में एक गंजे व्यक्ति का किरदार निभाया।

लव फिल्म्स और टी सीरीज के बैनर तले बनी फिल्म 'जय मम्मी दी' को नवजोत गुलाटी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में सनी सिंह, सोनाली सेहगल और पूनम ढिल्लन प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें