Advertisement

Chhichhore Review: दमदार मेसेज, शानदार डायरेक्शन और बेहतरीन कॉमेडी से सजी है नितेश तिवारी की 'छिछोरे'

2016 में आमिर खान को लेकर 'दंगल' डायरेक्ट करने के बाद नितेश तिवारी डायरेक्शन से दूर थे। पर जब आए तो सबकी बोलती बंद कर दी।

Chhichhore Review: दमदार मेसेज, शानदार डायरेक्शन और बेहतरीन कॉमेडी से सजी है नितेश तिवारी की 'छिछोरे'
SHARES

कहते हैं देर आए दुरुस्त आए, यह कहावत डायरेक्टर नितेश तिवारी पर एक दम सही बैठती है। 'दंगल' के बाद से उनकी फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। अब वह इंतजार खत्म हो गया है। उनकी फिल्म 'छिछोरे' कल दर्शकों के लिए रिलीज़ हो जाएगी। जो अपने दमदार मेसेज, शानदार डायरेक्शन और बेहतरीन कॉमेडी से दर्शकों को फुल एंटरटेन करने का मादा रखती है।

अनिरुद्ध पाठक (सुशांत सिंह राजपूत) एक ऐसा पिता है जिसका डिवोर्स हो चुका है, पर पत्नी माया (श्रद्धा कपूर) को अभी भी बहुत प्यार करता है। अपने बेटे के साथ वह बहुत फ्रेंडली है, पर ना समझ की वजह से कुछ उम्मीदें जोड़ लेता है। इस उम्मीदों पर खरा उतरना चाहता है उनका बेटा, पर जब उसमें यह खरा नहीं उतरता तो खुद को लूज़र समझ आत्महत्या का प्रयास करता है। हॉस्पिटल पहुंचता है, साथ ही डॉक्टर साफ बता देते हैं यह जीना नहीं चाहता, इसलिए बचना मुश्किल है। तब बेचैन बाप को अपने कॉलेज के दिन याद आते हैं और वह अपने बेटे को स्टोरी सुनाना शुरू करता है। यह एक ऐसी जर्नी है जो आपको हंसा हंसा कर रुला देगी और एक खास मेसेज देगी।

2016 में आमिर खान को लेकर 'दंगल' डायरेक्ट करने के बाद नितेश तिवारी डायरेक्शन से दूर थे। पर जब आए तो सबकी बोलती बंद कर दी। 

सुशांत सिंह राजपूत से लेकर श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, ताहिर भासिन जैसे सभी कलाकारों को सामान्य स्क्रीन स्पेस मिला है, और सब अपने कैरेक्टर में रमे नजर आए हैं। वरुण शर्मा और नवीन पोलीशेट्टी की कॉमेडी आपका खास दिल जीत लेगी।

बैकग्राउंड म्यूजिक सिचुएशन के हिसाब से ठीक बैठा है। फिल्म के गाने और भी बेहतर हो सकते थे। एक्टर्स को उम्र दराज दिखाने में थोड़ा और अच्छे मेकअप और मेहनत की जरूरत थी। पर कुछ देर तक फिल्म देखने के बाद आपको यह खटकेगा नहीं।

Retings: 4 Star

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें